मध्यप्रदेश के हितग्राहियों को मिला बड़ा तोहफा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी 1 करोड़ से ज्यादा की राशि, कन्याओं को मिली राशि

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेशवासियों को एक के बाद एक सौगात दे रही है। इसी बीच अब गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीएम आवास के हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख रुपए की राशि का 201 हितग्राहियों को चेक दिया है। गृह मंत्री द्वारा वितरित की गई राशि के बाद मध्य प्रदेश इन हितग्राहियों को काफी लाभ मिलेगा। वहीं प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री का कहना है कि मध्य प्रदेश में 20 मई को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 101 कन्याओं को विवाह सहायता राशि के लिए चेक का वितरण करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कन्याओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

google news

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहीं ये बड़ी बात

दरअसल गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार 15 अप्रैल को दतिया जिले के वृंदावन धाम पहुंचे ।इस दौरान उन्होंने पीएम आवास के हितग्राहियों को बड़ी सौगात दी है। गृह मंत्री ने 1 लाख 50 लाख रुपए की राशि का चेक 201 हितग्राहियों को वितरित किए हैं ।वहीं उन्होंने इस मौके पर कहा कि पीएम आवास योजना से कोई भी गरीब वंचित नहीं रहेगा। 2024 तक सभी लोगों के पक्के मकान होंगे। बता दें कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का 15 अप्रैल को जन्मदिन था। इस मौके पर सभी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीण जन ने पुष्प वर्षा से स्वागत और हाथों में पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी है।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि 10 दिन में पीएम आवास के लिए सर्वे कार्य कराए जायेंगें। जिसमें शेष बचे हितग्राहियों के नाम डीपीआर में शामिल किए जाएंगे ।वहीं 2024 तक पीएम आवास योजना से सभी लोगों के पक्के घर करने का लक्ष्य रखा गया है इसके साथ ही उन्होंने भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जिन बहन बेटियों को सिलाई का काम आता है उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के साथ ही निशुल्क सिलाई मशीन के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

गृहमंत्री ने किया प्याऊ का उद्घाटन

इसके साथ ही गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजगढ़ पीतांबरा चौराहा पर प्याऊ का शुभारंभ किया है। जिससे राहगीरों को शुद्ध एवं शीतल जल मिल सके, क्योंकि गर्मी का समय आ चुका है ऐसे में राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए इस प्याऊ से शुद्ध जल मिल पाएगा।

google news