जबलपुर में महिलाएं लट्ठ लेकर घर से निकलने को है मजबूर, वजह जानकर आप भी होंगे हैरान

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जिस तरह से महिलाओं की रक्षा को लेकर कई तरह के कड़े नियम बनाए जा रहे हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तरफ से भी कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां पर महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर 10 बार सोचना पड़ रहा है।

google news
jabalpur women carrying logs

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जब महिलाएं अपने घर से बाहर निकलती है तो अनजान बाइक सवार महिलाओं को पीछे से मुक्का मारकर रफूचक्कर हो जाते हैं। यह घटना तेजी से बढ़ती जा रही है। इस वजह से महिलाओं के अंदर काफी डर पैदा हो गया है। मामला इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि आप घर से बाहर निकलने वाली महिलाएं अपने हाथ में लट्ठ लेकर निकल रही है।

सिर्फ महिलाएं होती हैं टारगेट

गौरतलब है कि यह पूरा मामला जबलपुर का है और प्रशासन को भी इस मामले से अवगत करवा दिया गया है लेकिन अब तक पुलिस भी इन मुक्केबाजों को नहीं पकड़ पाई है जबकि अलग-अलग वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में भी यहां मुक्केबाज के हो चुके हैं मुक्केबाज ज्यादातर काम करने वाली महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हैं, हर बार अलग-अलग बाइक को एक्टिवा से आते हैं और पीछे से मुक्का मार कर चले जाते हैं।

इस पूरे मामले को लेकर महिलाओं द्वारा एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है लेकिन पुलिस अभी तक इन शातिर मुक्केबाजों को पकड़ नहीं पाई है जिसकी वजह से महिलाएं घर से बाहर निकलने से कतरा रही है और जिन महिलाओं को काम के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है वह हाथ में डंडा लेकर निकल रही है। इस बारे में जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को भी स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है। लेकिन उसके बावजूद अब तक एक भी मुक्केबाज पुलिस के हत्थे नहीं लग पाया है।

google news