महिलाओं-युवाओं के लिए शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 15 मई से सभी जिलों को इस तरह मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा महिला और युवा के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। अब सरकार के द्वारा महिलाओं और युवाओं को लाभ देने के उद्देश्य से 15 मई रविवार से जिला एवं विकास खंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू करने जा रही है। इसके तहत मध्य प्रदेश के सभी विकास खंडों में कम से कम 2 खेल छोटे मुख्यालय में चार और बड़े मुख्यालयों में 8 खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे जिसमें सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही 75 स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिसमें 12 करोड रुपए का खर्च यूएनडीपी मध्यप्रदेश के द्वारा किया जा रहा है।

google news

15 मई से 30 जून तक लगेंगे शिविर

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हर वर्ग को राहत देने में लगी है। इसी बीच अब सरकार महिलाओं और युवाओं को लाभ देने के लिए कई तरह की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में अब महिला और युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इस मामले में जानकारी देते हुए संचालक खेल एवं युवा कल्याण कुमार गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला विकासखंड स्तर पर ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस दौरान 15 मई से 30 जून तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी विकास खंडों में कम से कम 2 और छोटे मुख्यालय में चार इसके साथ ही बड़े मुख्यालय में आठ खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।

75 स्वास्थ्य केंद्रों में लगायेंगे सोलर पैनल

इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ ही 75 स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसके लिए 12 करोड़ का खर्च आ रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के प्रशिक्षण में 500 से 1000 तक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही यूएनडीपी मध्यप्रदेश में 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगा। जिसमें आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

वहीं आगे जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री हरदेव सिंह डंग के यूएनडीपी के प्रतिनिधि श्रीनिवासने जानकारी दी है कि भारत के 10 राज्यों में सौर ऊर्जा संरक्षण के कार्य करने का फैसला लिया है जिसमें मध्य प्रदेश का नाम भी शामिल है। यहां से 75 स्वास्थ्य केंद्रों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिसमें 15 सोलर कोल्ड स्टोरेज और 50 उद्योग इकाई में एनर्जी ऑडिट करेगी। इस तरह की परियोजनाएं मध्य प्रदेश में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु संतुलन की दिशा में काफी अच्छी होने के साथ ही कारगर साबित हो सकती है।

google news