स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन लांच हो रही Yamaha की ये धांसू बाइक​, जानिए इसकी खासियत

भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक के बाद एक कंपनियां नए फीचर्स वाली बाइक या कार लांच कर रही है। इसी बीच स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन युवाओं के लिए बड़ी महत्वपूर्ण खबर सामने आई है, जहां यामाहा जल्दी ही नए फीचर के साथ अपनी एक बाइक लांच करने वाली है जिसमें ग्राहकों को कई तरह के ​फीचर्स मिलेंगे। दरअसल यामाहा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में mt-15 बाइक लांच करने वाली है इससे पहले कंपनी ने इसके कुछ वीडियो फुटेज लोगों के लिए शेयर किए है जिसमें बाइक का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

google news

दरअसल इस समय पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं जिसकी वजह से लॉक पेट्रोल वाली गाड़ी को छोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने में लगे हैं। लेकिन ऐसे में बाइक बनाने वाली कंपनियां लोगों के लिए सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों का अपडेट वर्जन लांच करके ज्यादा पैसा कमाने के इरादे में है। इसलिए अब यामाहा अपने पुराने वर्जन mt-15 को जल्दी लांच करने वाली है। इससे पहले यामा ने 2021 में R15 v4 लांच की थी, लेकिन अब mt-15 लांच की जा रही है इस बाइक में ग्राहकों को कई फीचर मिलने वाले है।

इन कलर्स में उपलब्ध है बाइक

जानकारी के अनुसार यामाहा अपनी नई बाइक mp15 अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में लांच करने वाली है। लांच होने से पहले ही लोगों के द्वारा इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप भी इस बाइक की बुकिंग करना चाहते हैं तो 2000 से 10000 तक जमा कर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। वहीं ग्राहकों के लिए इस बाइक में चार कलर दिए गए हैं जिसमें, ग्रे ,सफेद ,ग्लासी ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर शामिल है।

बाइक में मिलेंगे यह फीचर्स

बताया जा रहा है कि यामाहा की mt-15 बाइक में कई तरह के फीचर्स उपलब्ध है। इसमें ग्राहकों को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक कनेक्ट एप फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही इस बाइक में ट्यूबलेस टायर भी आएंगे ।अनुमान है कि यह बाइक अप्रैल के आखिरी या फिर मई के शुरूआत तक सभी शोरूम में पहुंच जाएगी जिसकी कीमत पुराने मॉडल से ज्यादा रहेगी।

google news