बेरोजगार युवाओं की अब होगी बल्ले बल्ले, मोदी सरकार डेढ़ साल में देगी 10 लाख सरकारी नौकरियां, जानिए क्या है प्लान

इस समय नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा युवाओं को नौकरी देने के इरादे से सरकार काम कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बड़ी घोषणा कर दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्यूट में मिली जानकारी के अनुसार आगामी डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा और निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही कहा कि अगले डेढ़ साल में मिशन मोड में 1000000 लोगों की भर्ती करें।

google news

बेरोजगारों को डेढ़ साल में मिलेगी नौकरी

इस समय कई युवा डिग्रियां लेकर सरकारी नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। ऐसे युवाओं को नौकरी देने के इरादे से अब केंद्र की मोदी सरकार मिशन मोड़ पर काम कर रही है। जिसके तहत पीएम कार्यालय के द्वारा ट्वीट कर नौकरी देने की जानकारी दी गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि डेढ़ साल में 1000000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी। मोदी सरकार में लगातार बेरोजगारी को विपक्ष मुद्दा बनाता जा रहा है और तंज भी कस रहा है। ऐसे में अब सरकार ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द नौकरी निकालने की बात कही गई है।

कैबिनेट बैठक में ले सकते है ये निर्णय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महामारी के 2 साल की वजह से किसी भी सरकारी विभाग में भर्तियां नहीं हुई है। जिसकी वजह से हजारों पद यहां पर खाली पड़े हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई घोषणा अहम मानी जा रही है। वहीं मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक भी होना है जिसमें नौकरियां देने के मुद्दे पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसी साल कुछ राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और फिर 2024 में आम चुनाव आ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार इस पर बड़ा फैसला ले सकती है।

बहरहाल मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद सरकारी नौकरियों को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। वहीं इस समय कई युवा बेरोजगारों कर घूम रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी के द्वारा की गई इस घोषणा के बाद एक बार फिर इन युवाओं की उम्मीद जाग गई है। अब देखना यह होगा कि सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद कब तक और किस विभाग में कितनी वैकेंसी निकलती है।

google news