देश के सबसे स्वच्छ शहर को मिली एक और उपलब्धि, एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी उत्पादन प्लांट बनकर हुआ तैयार

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस बार शहर में सीएनजी के उत्पादन का एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बनकर तैयार हो चुका है जिसमें 18 हजार किलो सीएनजी गैस बनाई जाएगी। जिनका उपयोग शहर की सिटी बसों में किया जाएगा।सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में निजी कंपनी द्वारा कई दिनों की मेहनत के बाद करोड़ों रुपए की लागत से एशिया का सबसे बड़ा कचरे से निर्मित होने वाली सीएनजी उत्पादन केंद्र लगभग बनकर तैयार हो चुका है जिसे 15 से 30 दिनों में संचालित भी किया जायेगा।

google news

सीएनजी का 40 सिटी बसों में होगा उपयोग

पूरे मामले में निगम आयुक्त का कहना था यह देश नहीं एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी उत्पादन केंद्र है यहां से करीबन 18 हजार किलो सीएनजी का उत्पादन किया जाएगा। इस सीएनजी का उपयोग यातायात में उपयोग होने वाली 40 सिटी बसों में किया जाएगा जिससे कि प्रदूषण भी रुकेगा और कचरे का सही उपयोग भी हो सकेगा।

करोड़ों की लागत से बना सीएनजी प्लांट

बता दें कि यह प्लांट करोड़ों की लागत से देवराया पर बन चुका है जिसका पिछले ही दिनों अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से दौरा कर प्लांट का निरीक्षण भी किया गया था तो वही प्लांट जल्द ही शुरू कर शहर को एक बड़ी सौगात दी जाएगी।