अकादमी गतिविधियों की राज्यपाल ने की समीक्षा, कुलपतियों को दिए ये जरूरी निर्देश, छात्रों को होगा फायदा

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंगलवार को राजधानी भोपाल के राजभवन में राजकीय विश्वविद्यालय के कुलपतियों की अकादमी गतिविधियों की समीक्षा की है। इस अवसर पर उन्होंने कुलपतियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि विद्यार्थियों के पालक भाव से कार्य करने के साथ ही उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का अहसास कराए। इसके साथ ही 5 वर्ष पूर्ण होने पर विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालय के नैक ग्रैडिंग प्राप्त करें और पुस्तकालय की व्यवस्था करें।

google news

नई शिक्षा नीति से युवा भरेंगे सपनों की उड़ान

इसके साथ ही राजपाल मंगू भाई पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी की नई शिक्षा नीति को लेकर भी कुलपतियों से चर्चा की और कहा कि इसमें युवाओं के हौंसलो को नई ऊंचाई मिलेगी और वहां अपने सपने को आसानी से पूरा कर पायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम और उससे जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं जल्द की जाए जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

प्रतिवर्ष आयोजित करें दीक्षांत समारोह

वहीं राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कुलपतियों को निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष एक नियत तिथि पर दीक्षांत समारोह का आयोजन करें। इससे बच्चों का मनोबल भी बढ़ेगा साथ ही विश्वविद्यालयों का नाम भी होगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में पुस्तकालय की व्यवस्था करने की बात कही है।

मंगूभाई पटेल ने आगे कहा कि न्यायालय के समक्ष अपने पक्ष का प्रभाव और समय पर प्रस्तुतीकरण हो जिससे व्यक्तिगत उपस्थिति की व्यवस्थाओं के सकारात्मक परिणाम मिलते रहे। वहीं विश्वविद्यालय जनजातीय आबादी वाले गांव को गोद ले इसके साथ ही गांव में जांच और परीक्षण के लिए शिविर लगाए और रोगियों के उपचार में सहयोग करने की बात कही गई है।

google news