Jio ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान, महज 500 रुपये में बंद नहीं होगा इंटरनेट, मिलेगा 3300GB Fast डाटा

आधुनिक दौर में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। इंटरनेट के माध्यम से सभी काम हो रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट हाई स्पीड होना भी जरूरी है। इसके लिए कई कंपनियों ने अपने ब्रॉडबैंड सर्विस लागू की है जिससे लोगों को घर या ऑफिस में इंटरनेट की एक अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके। मोबाइल के इंटरनेट से काफी अधिक ब्रॉडबैंड सर्विस में इंटरनेट की स्पीड मिलती है। ऐसे में लोग अपने घरों में किसी भी कंपनी का ब्रॉडबैंड सर्विस लेते हैं, लेकिन इस समय में रिचार्ज की वजह से ब्रॉडबैंड का रिचार्ज महंगा पड़ रहा। ऐसे में कई कंपनी के प्लान जिसमें 100 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिल रही है।

google news

जियो ने मचाया ब्रॉडबैंड प्लान से धमाल

इस समय जिओ ने फाइबर ब्रॉडबैंड पर बहुत ही अच्छा प्लान निकाला है जिसमें 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ काफी फायदा मिल रहा है। इसमें ग्राहकों को 699 रुपये खर्च कर 100 एमबीपीएस हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इस पैक की एफयुपि लिमिट 3300 जीबी या 3.3 टीवी है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिलती है ।जिसमें वहां अपलोड और डाउनलोड तेजी से कर सकता है।

जानिए जियो के ये खास प्लान

इसके अलावा एक्साइटेल नाम का हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस में प्लान आया है जो 100mbps प्लान विभिन्न वैधता और कीमतों के साथ मिलता है। इसकी कीमत 699 रुपये हैं ।इसमें भी एक महीना की वैधता के साथ 3 महीने, 4 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने के लिए 565 रुपये, 508 रुपये और 490 रुपये के प्लान शामिल है। इसके लिए 424 रुपये और 399 रुपये लगेंगे। हालांकि 9 महीने का प्लान सिर्फ एक यूजर्स के लिए मिल रहा है।

एयरटेल ने निकाला ये ब्रॉडबैंड ​प्लान

इसके अलावा एयरटेल के प्लान की बात करें तो 799 रुपये का है। जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है। इस पूरे प्लान में ग्राहकों को 3.3 टीवी या 3300 जीबी 30 दिन के लिए इंटरनेट डाटा मिलता है। जिसमें ग्राहक 1 महीने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट डाटा का लुत्फ उठा सकते हैं।

google news

बीएसएनएल का धमाकेदार प्लान

वहीं बीएसएनएल ने भी अपना 100mbps ब्रॉडबैंड प्लान निकाला है। इस प्लान की कीमत 749 रुपए और 799 रुपये हैं। पूरे महीने के लिए इसमें हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। जिसमें डाटा की सीमा 1000 जीबी है, जबकि फाइबर वैल्यू प्लान में यह 3300g भी है इस प्लान का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलेगा।