शाकाहारी खाना खाने वाले यात्रियों की बल्ले बल्ले, ट्रेन में सफर के दौरान मिलेगी अब ये सुविधा, जानिए

अगर आप भी ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं और ट्रेन में मिलने वाले खाने का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आ रही है। ट्रेन में सफर के दौरान शाकाहारी व्यक्ति के लिए यह खबर बहुत ही अच्छी है अभी तक ट्रेन में सात्विक खाना नहीं मिलता था, लेकिन अब जल्दी ही यात्रियों को ट्रेन में सात्विक खाना मिलेगा। इसके लिए भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी और आईआरसीटीसी ने इस्कॉन के साथ करार कर लिया है। जिसके बाद अब यात्री आराम से इस्कॉन मंदिर के रेस्टोरेंट गोविंदा सिखाना मंगाकर लुत्फ उठा सकते हैं।

google news

दरअसल भारतीय रेलवे के द्वारा राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से इस सुविधा को शुरू किया जा रहा है। अगर इस सुविधा का यहां पर रिस्पांस अच्छा मिला तो फिर देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा ।अभी तक देखा जाता है कि जो यात्री प्याज और लहसुन खाने का परहेज करते हैं। उनकी परेशानियों को देखते हुए अब सात्विक खाना देने के लिए यह सर्विस शुरू की है। वर्तमान में देखा जाता है कि ऐसे लोग पैंट्री कार से मिलने वाले भोजन की शुद्धता पर शक करते हैं और खाना खाने पर परहेज करते हैं जिसके लिए अब इस तरह की सुविधा शुरू कर दी गई है।

2 घंटे पहले इस तरह करना होगा ऑर्डर

अब यात्री साथ में खाना पसंद करते हैं तो वहां ट्रेन में गोविंदा रेस्टोरेंट सिखाना मंगा सकता है। इस सर्विस का फायदा उठाकर सफर में सात्विक भोजन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ई कैटरिंग वेबसाइट या फूड अनट्रेक्ड एपपर बुक करके यात्रियों को ट्रेन छूटने से कम से कम 2 घंटे पहले पीएनआर नंबर के साथ खाना ऑर्डर करना पड़ेगा इसके बाद आपकी सीट पर सात्विक भोजन मिल जाएगा।

बहरहाल ट्रेन सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है । रेलवे के द्वारा शुरू की जा रही इस सर्विस से रेलवे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

google news