औंधे मुंह गिरा खाद्य तेल, कीमतों में अचानक हो गई 15 रुपये लीटर की कटौती, जानिए नया रेट

इन दिनों महंगाई से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। मदर डेयरी ने खाद् डेरी की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर दी है। दरअसल बीते कुछ दिनों से खाद तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसकी वजह से लोगों को अपनी जेब पर भार पड़ रहा था। गरीब के घरों में बनने वाली सब्जी में तेल पड़ना कम हो गया था, लेकिन अब इसी बीच मदर डेयरी ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने खाद्य की कीमतों में कटौती कर दी है। एक समय था तेल की कीमत 200 रुपये से ऊपर पहुंच गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे तेल की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।

google news

15 रुपये तक सीधे की कटौती

इस मामले में गुरुवार को कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मदर डेयरी ने कहा तेल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। धारा खाद तेलों की अधिकतम खुदरा कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी हो गई है। बड़े पैमाने पर सरसों तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल जैसे प्रमुख उत्पादों में गिरावट दर्ज की गई है। उनका कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से कम प्रभाव और बेहतर घरेलू सूरजमुखी उत्पादन व तेल की आसान उपलब्धता के कारण ही संभव हो पाया है।

जानिए नई कीमतें

इस समय अगर तेल की नई कीमतों की बात करें तो बहुत ही कम हो गई है। धारा का तेल संस्करण अगले सप्ताह तक मार्केट में आ जाएगा। धारा सरसों तेल का 1 लीटर पॉलीपैक अगर लेने जाएंगे तो इसकी वर्तमान कीमत 208 रुपये है, लेकिन अब घटकर 193 रुपये हो गई है जिसकी वजह से अब ग्राहकों को सीधे 15 रुपये की बचत होगी। धारा रिफाइंड सूरजमुखी 1 लीटर की कीमत 235 रुपये हैं, लेकिन अब 220 रुपये में मिल जाएगा। तारा रिफाइंड सोयाबीन तेल 1 लीटर पॉलिपैक की कीमत 209 रुपये है, लेकिन अब यह 194 रुपये में मिल जाएगा यानी कि कंपनी ने सभी तेलों में कटौती कर दी है।

आमजनता को मिली है बड़ी राहत

दरअसल एक तरफ पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही थी खाद्य तेल में बढ़ती कीमत की वजह से आम जनता काफी परेशान है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी में की गई कटौती के बाद अब पेट्रोल डीजल में कमी देखी जा रही है। इसी तरह अब खाद्य तेल में भी गिरावट हो गई है। हालांकि अभी 15 रुपये ही गिरावट हुई है, लेकिन आगामी समय में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

google news