मध्यप्रदेश में लोगों को मिलेगा अब नया घर, 30 से 50 साल पुराने घरों को नया बनायेगी सरकार, जानिए क्या है नई योजना

मध्य प्रदेश की सरकार शिवराज सरकार के द्वारा अब लोगों के पुराने और जर्जर हो चुके मकानों को नए सिरे से बनाने के लिए एक योजना लाने जा रही है। जिससे 30 से 50 साल पुराने बहुमंजिला भवनों को तोड़कर उन्हें नए सिरे से बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से इनकी मदद की जाएगी। दरअसल सरकार के द्वारा नगर निगम विकास स्कीम लाई जा रही है जिसको कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद सभी 410 शहरों में लागू किया जाएगा। यह योजना विकास प्राधिकरण हाउसिंग बोर्ड के साथ ही निजी कॉलोनियों में भी लागू की जाएगी।

google news

410 शहरों में लागू की जायेगी ये योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय कई शहरों में जर्जर भवन हो चुके हैं जिसकी वजह से उनके कभी भी गिरने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में सरकार के द्वारा नगर विकास स्कीम लेकर आ रहे हैं जिसे 410 शहरों में लागू किया जाएगा। इस योजना के लिए रहवासी समितियों को हाउसिंग बोर्ड में कॉलोनी अपार्टमेंट के विकास के संबंध में आवेदन के साथ सहमति पत्र भी देना पड़ेगा। इसको लेकर बोर्ड के द्वारा फीजिबिलिल्टी सर्वे क्या जाएगा। जिसमें देखा जाएगा कि अपार्टमेंट को कितना बढ़ाया जा सकता है। अगर ज्यादा जगह है तो वहां पर 20 से 50 फ़ीसदी तक बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।

रहवासियों के लिए निशुल्क बनेंगी 3 ​मंजिला इमारत

दरअसल बोर्ड के द्वारा सर्वे किए जाने के बाद इसमें यह तय किया जाएगा कि अगर कोई भवन 3 मंजिला है तो उसे 10 मंजिला किया जा सकता है, लेकिन इस हालत में वहां पर स्पेस होना जरूरी है, लेकिन इसके लिए तीन मंजिला भवन हाउसिंग बोर्ड रहवासियों को निशुल्क बना कर देगा। वहीं बाकी सात मंजिल को बेचकर सरकार का खजाना भरने में लिया जाएगा। इसके साथ ही अगर वहां पर जगह नहीं है और उसे बढ़ाने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है तो इसके निर्माण की लागत कुछ रहवासियों को भी देना पड़ेगी।

10 हजार से अधिक भवन हुए जर्जर

अगर इस योजना से जुड़ना है तो रहवासियों को पहले समिति बनानी पड़ेगी। इसके बाद सहकारी संस्था में पंजीयन करवाना पड़ेगा। उसके बाद में कालोनियां अपार्टमेंट विकास के लिए आवेदन स्वीकार होगा। वही। खास बात यह है कि व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार अपार्टमेंट में निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। इसके निर्माण की जानकारी पहले ही दे दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय हाउसिंग बोर्ड विकास प्राधिकरण और बिल्डिंग द्वारा निर्मित 10,000 से अधिक अपार्टमेंट हैं जो कि पुराने हैं। इनमें कई भवन जर्जर और खस्ता हालत में पहुंच चुके हैं जिन्हें इस स्कीम के द्वारा नए सिरे से बनाया जाएगा।

google news