ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों को चेतावनी! अगर गाड़ी में किया ये काम तो 15 हजार जुर्माना और 2 साल की होगी जेल, जानिए नियम

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सड़क पर वाहन चलाने वालों के लिए ट्रैफिक नियम बनाए हैं। अगर कोई भी वाहन चालक इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ता है। ऐसे में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के लिए एक और खबर सामने आई है। अगर आप ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो 2 साल तक की जेल और 15000 रुपए का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप भी वाहन चालक हैं तो आपको ट्रैफिक के कुछ नियमों को जानना जरूरी है।

google news

इस तरह की गलती पर भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना

सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत यदि आप एक कार में मदिरा का सेवन करते हुए पाए जाते हैं तो आपको पहली बार में 10000 रुपए और 6 महीने की जेल हो सकती है, लेकिन अगर आप बार-बार इस तरह की गलती करते हैं तो आपको 2 साल की जेल होने के अलावा 15000 रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ता है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी है।

ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी

जब भी आप वाहन चलाते हैं तो नए ट्रैफिक नियमों के तहत ड्राइवर को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना जरूरी है। इसके अलावा उन्हें अपने साथ कोई भी दस्तावेज नहीं रखना होगा। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य दस्तावेज मांगती है तो ड्राइवर सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है। नई ट्रैफिक नियमों के तहत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करते हुए पाए जाते हैं। ट्रैफिक जंप करते हैं गलत दिशा में वाहन चलाते हैं उन लोगों को रोककर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर 100000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा ।सड़क पर तेजी से वाहन चलाने वालों पर 1000 से 2000 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। सड़क नियमों के तहत यदि कोई नाबालिग ड्राइविंग करते हुए पाया जाता है तो उसे 25000 रुपए का जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही कार का पंजीयन भी निरस्त कर दिया जाएगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु तक नहीं बना सकते हैं।

google news