Madhya Pradesh : इस बार केवल 10 जून तक होंगे स्कूल में एडमिशन, शुरू हो चुकी है प्रवेश प्रक्रिया, यहां जाने पूरी जानकारी

प्रदेश के चुनिंदा स्कूलों में एडमिशन के प्रोसेस चालू हो चुकी है। ऐसे में पिछले काफी समय से एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों छात्र के घरवाले अब एडमिशन की प्रोसेस को पूरा करने के लिए लगे हुए हैं। ऐसे में बहुत से स्कूल ऐसे हैं जिनके एडमिशन बहुत कम समय तक चलते हैं लेकिन इन में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की काफी बड़ी संख्या देखने को मिलती है। आज हम एक ऐसे ही स्कूल की बात करने जा रहे हैं जो राजधानी भोपाल में मौजूद है। जो अपनी एजुकेशन को लेकर काफी ज्यादा फेमस है।

google news
Admission in school of madhya pradesh 2

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की जो अपनी एजुकेशन को लेकर इतना ज्यादा फेमस है कि हर कोई छात्र एक ही स्कूल में एडमिशन लेने के लिए लंबा इंतजार कर रहा है ऐसे में आप स्कूल में एडमिशन तो चालू हो चुके हैं लेकिन जिसकी सीमा काफी कम कर दी गई है। बता दें कि सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में 11वीं के एडमिशन चालू हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार 11वीं कक्षा का कटऑफ 91.4% पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि इनमें प्राइवेट स्कूल के बीच हाथ मौजूद है जिनका परसेंटेज 35 हो गया है।

राजधानी में मौजूद हाई स्कूल इतना ज्यादा फेमस है कि बच्चों के पास होते ही अभिभावक भी अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ाने का मन बना ही लेते हैं यही कारण है कि यहां एक सीट के लिए 100 छात्र इंतजार करते हैं। स्कूल के बारे में मिली जानकारी के अनुसार यहां से अब तक कई बच्चे जे ई नीड जैसी बड़ी एग्जाम को भी क्वालीफाई करने में सफल रहे हैं यहां का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है।

एडमिशन को लेकर बच्चो में दिखा उत्साह

सुभाष एक्सीलेंस स्कूल हमेशा से ही अपनी एजुकेशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय रहा है इस बार के रिजल्ट में भी स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी है। वहीं नीट में 16 तो जेईई मेंस में 25 छात्रों का चयन हुआ है इससे और भी छात्रों की सी स्कूल में एडमिशन लेने की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक एक्सीलेंस स्कूल की खासियत बताते हुए एडमिशन सेल की इंचार्ज दिव्या श्रीवास्तव ने जानकारी दी है।

google news

उन्होंने बताया है कि ये पहला ऐसा उत्कृष्ट स्कूल है जो कि इंग्लिश मीडियम में मौजूद है जो अपनी एजुकेशन को लेकर आम परिवार से लेकर बड़े परिवारों तक काफी ज्यादा फेमस है यही कारण है कि यहां एडमिशन के लिए लंबी कतारें देखने को मिलती है उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि 9वी कक्षा में एडमिशन के लिए तकरीबन 240 से मौजूद है। 11वीं कक्षा में भी एडमिशन को लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है।

स्कूल के बारे में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौजूद सभी बड़े शहरों के उत्कृष्ट को प्राइवेट स्कूल से बेहतर इस स्कूल को बताया जाता है। यहां पर पढ़ने वाला छात्र आगे चलकर जरूर कुछ ना कुछ बड़ा काम करते हुए नजर आता है। इस स्कूल से पढ़कर निकले कई छात्र आज देश और दुनिया में अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल में स्कूल में सुपर-100 योजना चलाई जा रही है। इतना ही नहीं इस स्कूल में एडमिशन की डेट 10 जून तक ही है। ऐसे में छात्रों और पालको में एडमिशन लेने की होड़ मची हुई है।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara