नई कार की डिलीवरी लेते समय रहे सावधान, कार घर लाने से पहले चेक कर लें ये 5 जरूरी चीजें

अगर आप भी मानसून के मौसम में कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। अगर आपने कोई कार बुकिंग कर दी है और उसकी डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो कार की डिलीवरी लेने से पहले कुछ सावधानी रखनी बहुत जरूरी है। कुछ ऐसी गलतियां नई कार की डिलीवरी देते समय लोग कर जाते हैं जिसके बाद उन्हें बाद में काफी पछताना पड़ता है। ऐसी गलती आपके साथ ना हो इसके लिए हम आपको पांच जरूरी ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको जानने के बाद आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी।

google news

इन पांच बातों का रखना होगा ध्यान

अगर आपने कार बुकिंग कर दी हैं और आज ही आप उसकी डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो पहले गाड़ी के सभी पेपर ठीक से जांच कर ले। डीलर की तरफ से जो पेपर दिए जाएंगे वहां सही है इसकी जांच जरूर करना चाहिए। इसमें ध्यान रहे कि कार की पेमेंट के पेपर परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैनुअल वारंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंट नंबर और सर्विस बुक जैसे डॉक्यूमेंट आपको दिए जा रहे हैं उसे चेक करने के बाद ही ले। कई बार आपकी इन गलतियों की वजह से बाद में पछताना पड़ता है।

कार को पूरी तरह से करें चेक

इसके अलावा आपको डीलर से ली गई कार को पूरी तरह चेक करने की आवश्यकता है। कार को बाहर की तरफ से पूरा चेक करें। छोटे-छोटे डेंट, निशानियां ,स्क्रैच पर जल्दी से नजर नहीं पड़ती है। इसके बाद आप जब घर कार को लेकर पहुंचते हैं तो बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाता है। इसलिए सबसे पहले कार को चेक करें कोई डेंट या निशान नजर आए तो तुरंत सेल्स टीम से बात करें और उन्हें इस बारे में अवगत कराएं।

कार के केबिन को अच्छे से करें चेक

इसके अलावा आपको अपने कार के टायर की जांच भी करना होगी। कई बार टायर कटे फटे होने की शिकायत भी आती है। ऐसे में गाड़ी के हर टायर की जांच करना आवश्यक है। इसके अलावा रिंग और एलायसवेल को भी देखें। वहीं कार के केविन को नजरअंदाज नहीं करें केविन की जांच जरुर करें। खासतौर पर कार के सभी पार्ट ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं इस बात की तसल्ली पहले ही कर ले। वहीं कारपेट और उसके नीचे के हिस्से को भी चेक करें कहीं कोई मिट्टी गंदगी तो नहीं है।

google news

इसमें सबसे जरूरी बात आपको बता देते हैं कि गाड़ी में लगी एसी और उसके इंजन को चेक जरूर करें। गाड़ी में दो सबसे जरूरी चीजें इंजन और दूसरा एसी ही पाया जाता है। इन दोनों चीजों को ध्यान से चेक करें ।अगर कोई खराबी लगती है तो तुरंत शोरुम वाले को बताएं। जिससे वहां कार में जो खराबी है उसे ठीक करवा सके। अगर इन चीजों का आपने ध्यान रखा तो किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी।