मध्यप्रदेश में इस जगह बन रहा 18 करोड़ के खर्च से बाइपास, मनावर के लोगों को ट्रैफिक के साथ मिलेगी ये सुविधा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा 2 साल महामारी के बाद अब फिर से विकास कार्यों में तेजी नजर आ रही है। कई दिनों से धार जिले के मनावर नगर के लोगों के द्वारा बाईपास की मांग की जा रही थी। आखिरकार अब इनकी मांगे पूरी होने वाली है जिससे शहर को सीमेंट कंपनी के बड़े ट्रेलरों और ट्रक बलगरों से निजात मिलेगी। इसके लिए शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर धार रोड पर सीमेंट कंपनी के द्वारा नहर रोड पर बाईपास का कार्य तेजी से चल रहा है। जानकारी मिल रही है कि 2 महीने में इस रोड का कार्य पूरा हो जाएगा।

google news

ओंकारेश्वर नहर पाइप लाइन के काम में भी दिखी तेजी

बता दें कि धार जिले के मनावर के रहवासी कई दिनों से बाईपास की मांग कर रहे थे। आखिरकार इनकी मांग अब पूरी होने वाली है इसको लेकर एनवीडीए विभाग द्वारा रोड निर्माण की अनुमति दे दी गई है। इसका काम भी शुरू हो चुका है इसके साथ ही ओंकारेश्वर नहर की पाइप लाइन को भी मजबूत करने का कार्य जोर शोर से चल रहा है लेकिन इस दौरान मापदंडों का ध्यान भी रखा जा रहा है।

ईंधन बचने के साथ ही ट्रैफिक से मिलेगी निजात

दरअसल जो जमीन नहर के हिस्से को छोड़कर खाली पड़ी थी उस जमीन को किसानों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था। अब उसे खाली करवाकर सरकार के द्वारा रोड का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि सड़क का निर्माण हो सके। वहीं ग्राम मोराड़ मान पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बाईपास के बन जाने की वजह से मनावर शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही ट्रांसपोर्टरों को डीजल की भारी बचत भी होगी। बायपास रोड से फैक्ट्री की दूरी महज 4 किलोमीटर की हो जाएगी जबकि मनावर से घूम कर जाने पर करीब 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था ।

इसके साथ ही इंदौर रोड टोंक फाटे से कंपनी तक पहुंचने में खराब मार्ग होने की वजह से गाड़ियों की हालत भी खराब हो जाती थी। वहीं मनावर टोंकी उमरबन मार्ग की गति धीमी होने की वजह से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब बाईपास बन जाने के बाद किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। इसके साथ ही यहां रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा ।इसको लेकर लोक निर्माण एसडीओ मनोज बाथम ने जानकारी देते हुए कहा कि बाईपास बन जाने से यातायात भी टाइप हो जाएगा साथ ही बाईपास का निर्माण सीमेंट कंपनी अपने निजी खर्च पर कर रही है जिससे आम जनता को फायदा भी होगा।

google news