मुख्यमंत्री शिवराज ने विद्यार्थियों को दिया बड़ा तोहफा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश अब जून से मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब प्रदेश भर में सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। इसके लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इसकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं और अधिकारियों से बच्चों के हित में निर्णय ले रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सीएम राइज स्कूल की समीक्षा बैठक की। इस दौरान छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़कर बच्चे मेरिट में आए। इसके लिए व्यवस्था की जानी चाहिए और इस स्कूलों के निर्माण में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

google news

बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में खोले जा रहे सीएम राइज स्कूल की लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस स्कूल में पढ़कर बच्चे मेरिट में आए इसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। प्रदेश में बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूलों का अच्छे स्तर पर रहे इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस योजना के तहत ऐसे स्कूल बने जिससे आमजन अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाय सीएम राइज स्कूल में पढ़ाना पसंद करें। इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

13 जून से 25 स्कूल होंगे शुरू

वहीं इस मामले में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा रश्मि अरुण शमी ने जानकारी देते हुए कहा कि 13 जून से 25 सीएम राइज स्कूल शुरू हो जाएंगे। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों को शुरू करने की तैयारी समय पर पूर्ण होना चाहिए। स्टाफ को अच्छे ढंग से प्रशिक्षित किया जाए। वहीं स्कूल भवन का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश भर के जिलों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस वर्ष सीएम राज स्कूल खोलने की जानकारी दी गई है और बजट में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव पेश किया था। जिसमें अब कई स्कूल जून से खुल जाएंगे। जिसमें बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी वहीं मेरिट में बच्चे को लाने की कोशिश रहेगी।

google news