मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज देंगे बड़ी सौगात, 44 करोड़ 56 लाख की परियोजना का करेंगे लोकार्पण, इन्हें मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने 64वें जन्मदिन के मौके पर सफाई कर्मचारी और शासकीय कर्मचारियों को सौगात देने के बाद ही अब बुधनी को भी बड़ी सौगात दी है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को 44 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीवरेज परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना से 20 हजार से ज्यादा की आबादी को लाभ मिलेगा। इस परियोजना के अंतर्गत बुधनी क्षेत्र में करीब 30 किलोमीटर में सिविल लाइन बिछाई गई है।

google news

44 करोड़ 56 लाख से बनी सीवरेज परियोजना

दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों समेत हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के इरादे से कई योजना संचालित कर रही है और एक के बाद एक सौगाते दे रही है। इसी बीच बुधनी में सीवरेज परियोजना का काम पूरा हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस परियोजना का लोकार्पण रविवार 6 मार्च को करेंगे। इस परियोजना का निर्माण 44 करोड 56 लाख रुपए में हुआ है।

20 हजार से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित

इस परियोजना से करीब 20 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी। बुधनी क्षेत्र में करीब 30 किलोमीटर तक सिविल लाइन बिछाई गई है इसमें 2.2 एमएलडी क्षमता एसबीआर एवं 1508 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है इसमें अभी तक 2700 से अधिक घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परियोजना का काम विशेष निधि की सहायता से मैसर्स पी दास इंफ्रास्ट्रक्चर अहमदाबाद द्वारा सीवरेज परियोजना का कार्य किया गया। वहीं कंपनी के आयुक्त सह प्रबंध संचालक निकुंज श्रीवास्तव ने भी नागरिकों से सीवरेज कनेक्शन लेने की अपील की है।

वहीं कंपनी द्वारा ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के सहयोग से लोगों को जोड़ने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक चौपाल महिला बैठक आदि के माध्यम से लोगों से इस परियोजना से जुड़ने की अपील की जा रही है और उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है। बहरहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे जो नागरिकों के हितों में मिल का पत्थर साबित होगा।

google news