MP: इस जगह लगा देश का सबसे वजनी महाघंटा, 15 दिन में मुस्लिम मिस्त्री ने किया स्थापित

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के पशुपति मंदिर परिसर में रखें 3700 किलो के महाघंटे को स्थापित कर दिया है। सोमवार को इस दौरान कौमी एकता देखने को मिली। लंबे समय से पशुपतिनाथ मंदिर में रखें महा घंटे को एक मुस्लिम मिस्त्री नाहरुखान ने स्थापित कर दिया है। बता दें कि इसके उद्घाटन के लिए मंदिर समिति के साथ ही प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जल्दी ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा।

google news

मंदिर में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

दरअसल इस मंदिर को कई साल पहले मंगाया गया था, लेकिन इसे स्थापित नहीं करते हुए लोगों के दर्शन के लिए रख दिया गया था। अब इसे रविवार को एक मुस्लिम मिस्त्री नाहरुखान के द्वारा स्थापित कर दिया गया ।इन्होंने इस घंटे को स्थापित करने के लिए किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं ली। वहीं इस दौरान हिंदू और मुस्लिम लोगों में कौमी एकता देखने को मिली जो दूर दूर तक मिसाल बन कर गूंज रही है। इसके साथ ही इसका ट्रायल भी रविवार को किया गया था।

महाघंटे को 15 दिन में किया स्थापित

वही मंदिर में मुस्लिम मिस्त्री द्वारा महा घंटे को स्थापित करने को लेकर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने नेहरू खान की सराहना करते हुए कहा नाहरु की श्रद्धा है कि वह हमेशा सामाजिक कार्य में लगे रहते हैं। महामारी के दौर में भी वहां समाजसेवा करने से पीछे नहीं रहे थे। कलेक्टर साहब ने इन से आग्रह किया तो इन्होंने यहां पेडेस्टल बनाकर घंटे को लगाया है। इसको लेकर कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा की जब इसे लगाने को लेकर सदस्यों ने आग्रह किया तो उस समय ऐसा लगा कि इसे लगा पाना काफी मुश्किल होगा, लेकिन इसको लगाने का जिम्मा जब समाजसेवी नाहरु खान ने लिया तो उन्होंने 15 दिन के अंदर इसे सुरक्षित तरीके से स्थापित कर दिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पशुपतिनाथ मंदिर में जिस महाघंटे को स्थापित किया गया है। इसकी लंबाई 6 फीट है इसके साथ ही इसे बजाने के लिए 200 किलो से ज्यादा का दोलन भी तैयार किया है जिससे बच्चे आसानी से बचा सकेंगे्रे इसमें बेरिंग भी लगाया गया है उसका कुल वजन 3700 किलो है यह देश में अकेला इतना बजनी महा घंटा है।

google news