मध्यप्रदेश में आसमान छू रहे हैं ‘टमाटर’ के भाव, अभी इतने दिन और नहीं लगेगा कीमतों पर ब्रेक, जानिए क्या है वजह

मध्य प्रदेश में इस समय टमाटर की कीमतें लगातार आसमान छूती जा रही है। कहीं से भी टमाटर की कीमत कम होने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। जानकारी मिली है कि अगले तीन से चार हफ्तों तक टमाटर के दामों में कहीं भी गिरावट होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। टमाटर की सप्लाई में लगातार कमी नजर आ रही है। जिसकी वजह से कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि किसान इस बार नई फसल को लेकर डर गए हैं जिसकी वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल देखा गया है। गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर टमाटर की फसलें कम हुई है।

google news

जानिए टमाटर समेत इनके दाम .

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की चोइथराम मंडी में रोजाना टमाटर की 10 गाड़ी आ रही है। बेस्ट क्वालिटी का टमाटर 800 से 1100 कैरेट खरीदा जा रहा है। इसके साथ ही हरा धनिया भी महंगा हो गया है। वहीं प्याज 15 से 20 रुपये किलो बिक रहे हैं। टमाटर 50 से 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। अदरक 15 से 20 रुपये, लहसुन 20 से 25 रुपये, आलू 20 से 25 रुपये, हरी मिर्च 30 से 40 रुपये बिक रही है। इसी तरह नींबू की बात करें तो यहां 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा है। सुरजना फली 40 से 42 रुपये, कटल 15 से 18 रुपये थोक भाव में बिक रही है।

मुख्यमंत्री ने अपने खेत में लगाए इतने टमाटर

बढ़ती महंगाई के बीच एक खास बात और बता दें कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी टमाटर की खेती की है। जिसमें उन्होंने 9 एकड़ में 766 टन टनाटन लगाएं हैं। उन्होंने बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय टोमेटो कांक्लेव का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टमाटर की खेती कर रहे हैं और अच्छा उत्पादन भी ले रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अनुभव किसानों के साथ साझा किया है और उन्होंने कहा कि मैं खुद एक किसान अनार और अमरूद उगाए हैं। इस समय आम की खेती कर रहा हूं। 9 एकड़ में टमाटर की फसल ली और अभी हिसाब किताब करके आ रहा हूं पूरे 766 टमाटर निकला है।

अभी नहीं लगेगा टमाटर की कीमतों में ब्रेक

बहरहाल लगातार टमाटर की कीमतें बढ़ती जा रही है। अभी तक कहीं से भी टमाटर की कीमतें कम होने का अनुमान नहीं है। जानकारी मिली है कि नई फसल कई किसानों ने डरकर नहीं लगाई है और जहां पर नई टमाटर की फसल लगाई गई है उसे आने में समय लगेगा ऐसे में अभी दो चार हफ्ते और टमाटर की कीमतें बढ़ी हुई रहेगी। इसके बाद जैसे ही बाजार में टमाटर की आवक हो जाएगी अपने आप टमाटर 10 रुपये किलो तक पहुंच जाएगा।

google news