उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंचे गौतम गंभीर, खालिस्तान को लेकर आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल मंदिर पहुंचें। इस दौरान गौतम गंभीर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा के दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पंजाब में मिली आम आदमी पार्टी की जीत और खालिस्तानियों को लेकर बड़ी बात कही है। वहीं जब उनसे कश्मीरी फाइल्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में बहुमतों से जीत मिली थी।

google news

दरअसल गौतम गंभीर सोमवार अलसुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल के दर्शन गर्भग्रह में पूजन अभिषेक किया है। इस दौरान उनसे जब ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सवाल पूछा तो वहां कुछ भी कहने से इनकार करते हुए नजर आए। बता दें कि गौतम गंभीर रविवार देर रात ही उज्जैन पहुंच गए थे। इस दौरान उनके साथ आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। वहीं दर्शन के बाद जब गौतम गंभीर बाहर आए तो मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश और देश को खुशहाल रखने की कामना के साथ ही देश को मजबूत बनाए रखने की प्रार्थना की है।

ढाई घंटे मंदिर में मौजूद रहे गंभीर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौतम गंभीर अलसुबह बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर के पुजारी महेश गुरु ने उनका पूजन कार्य करवाया है। गौतम गंभीर बाबा महाकाल के मंदिर में करीब ढाई घंटे तक मौजूद रहे। सुबह 6:00 बजे वहां मंदिर से सांसद अनिल फिरोजिया के साथ बाहर आए थे।

वहीं मीडिया द्वारा जब पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली जीत को लेकर सवाल किया। इस पर गौतम गंभीर ने कहां कि पहले ही ट्वीट कर चुका हूं कि आम आदमी पार्टी अलगाववादी और खालिस्तानियों पर नजर रखें। गंभीर ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को पंजाब में अलगाववादियों का सपोर्ट मिलेगा तो इससे बुरा देश के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है। वहीं मीडिया ने उनसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर भी चर्चा की है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों देश में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चाओं में चल रही है। इस फिल्म को लेकर गौतम गंभीर से मीडिया ने सवाल करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। उन्होंने फिल्म को लेकर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जब मीडिया ने आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर सवाल किया तो वहां कहते हुए नजर आए कि जब आईपीएल शुरू होगा तब स्थिति का आकलन किया जा सकता है तब तक कुछ भी नहीं कह सकते है।