महाकाल मंदिर में युवती ने मलंग गाने पर किया डांस, अब मंदिर पंडित और कलेक्टर ने कहीं ये बात

युवाओं में इस समय सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। यहीं कारण है कि सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से कई रिल्स बनाने का जुनून आज उन्हें भारी पड़ रहा है। एक बार फिर मध्य प्रदेश के धार्मिक नगरी उज्जैन के महाकाल मंदिर में एक युवती द्वारा वीडियो बनाने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। दरअसल युवती ने मलंग गाने पर एक वीडियो रील बनाई जिस पर मंदिर के पंडित ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई करने की बात कह दी है। वही कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस वीडियो पर संज्ञान लिया है।

google news

इस गाने पर युवती बनाई रील

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुए हैं ।जिन्हें लेकर अब बवाल मच गया है। वीडियो में दिख रही एक युवती नगाड़ा संग ढोल बाजे गाने पर नृत्य करती नजर आ रही है। वही एक युवती गर्भ गृह में शिवलिंग पर जल चढ़ा रही है और उसमें बॉलीवुड फिल्म की चंद लाइन ऐड की है जो इस प्रकार है लाखों मिले मगर कोई भी तुमसा ना मिले के साथ अन्य गानों पर रिल्स बना रही है। जिस पर अब मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा और मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है।

कलेक्टर ने कहीं कार्रवाई की बात

धार्मिक स्थलों में फिल्मी गानों पर नृत्य करना मानो एक ट्रेंड सा हो गया है लोगों में इतनी भी समझ नहीं है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह के गाने पर डांस नहीं किया जा सकता है, लेकिन सोशल मीडिया का क्रेज़ इन पर हावी हो रहा है। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा इस तरह के वीडियो से मंदिर की छवि धूमिल होती है। पहले भी ऐसे कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन लोगों में किसी भी तरह का भय नजर नहीं आ रहा है। मंदिर में काम कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी और वीडियो बनाने वालों की विरुद्ध की एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। मामले में कलेक्टर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि वीडियो का परीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।

महाकाल मंदिर परिसर में बॉलीवुड के गानों पर रील बनाकर युवाओं द्वारा वायरल करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोग इस तरह की हरकत कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के बाद भी इनमें कहीं भी नजर नहीं आ रहा। हालांकि अब देखना यह होगा इस मामले पर रियल बनाने वाली युवतियों पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है।

google news