मध्यप्रदेश में इस जगह सफाईकर्मियों को मिला रोबोट, अब रोबोट की मदद से होगी सीवर की सफाई, जानिए खासियत

मध्यप्रदेश में शहरों को स्मार्ट बनाने और स्वच्छता को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में नगर निगम कर्मचारियों को एक रोबोट मिला है। यह रोबोट सीवर की सफाई करेगा जिससे निगम कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी ।इससे पहले सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पॉवर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर के बाद अब रोबोट भी काफी कारगर साबित होगा। इस मामले में उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि बैंडीकूट रोबोट कई मशीनों का काम करने में मदद करेगा। इसके लिए उज्जैन नगर निगम की पीएचई की टीम को इंदौर से आई टीम ने हनुमान नाके पर बैंडीकूट रोबोट चलाने का प्रशिक्षण दिया है।

google news

इस काम को अकेला कर सकता है रोबोट

अभी तक कर्मचारियों के द्वारा सिवर लाइन को हाथों से साफ और मशीन के द्वारा किया जाता था, लेकिन अब कर्मचारियों के लिए बैंडीकूट रोबोट आ गया है जो सीवर में फंसे कचरे को निकालने के साथ ही अगर कोई पत्थर या फिर रेप होती है तो उसे रोबोट आसानी से निकाल सकता है जो पहले काम सीवर इंस्पेक्शन कैमरा, पॉवर बकेट मशीन और पावर रोडिंग ऑपरेटर करते थे उन काम को अब बैंडीकूट रोबोट अकेला कर सकता है। रोबोट सीवर की सफाई करने में बहुत ही कारगर साबित होगा।

सफाई कर्मियों को मिलेगी मदद

बैंडीकूट रोबोट कर्मचारियों के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। बता दें कि रोबोट सीवर से निकलने वाली हानिकारक गैस से कर्मचारियों को बचाएगा ।अभी तक देखा जाता था कि जब कर्मचारी मैनहोल की सफाई करते थे तो सीवर से निकलने वाली गैस की वजह से कर्मचारी की जान जोखिम में रहती थी, लेकिन बैंडीकूट रोबोट के आ जाने से अब उनकी जान-माल को भी नुकसान नहीं होने के साथ ही सफाई कर्मी सुरक्षित रहेंगे।

बहरहाल उज्जैन नगर निगम सफाई कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के कदम उठा रहा है। वहीं शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है। ऐसे में अब बैंडीकूट रोबोट सफाई कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करेगा ही साथ ही सीवर की सफाई भी अच्छे से करेगा और इसमें आने वाली समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होगा।

google news