मध्यप्रदेश में आने वाले 1 सप्ताह तक जारी रहेगी बारिश, राजस्थान में बने सिस्टम ने बिगाड़ा सारा गणित

Rain in Madhya Pradesh: इस वर्ष इंद्र देवता कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आए हैं। बता दें कि जाते-जाते भी बादल जमकर बरसते हुए नजर आ रहे हैं पिछले तीन-चार दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं। जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि सितंबर आखरी तक पानी का दौर खत्म हो जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। जबकि इसी महीने में बड़ा त्यौहार दीपावली भी आने वाली है।

google news

बता दें कि दीपावली को लेकर लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से कोई भी काम नहीं हो पा रहा है जबकि मध्यप्रदेश के बहुत से इलाकों में अभी सोयाबीन की फसल खेतों में ही खड़ी हुई है जो कि कटने की कगार पर है। लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल भी नष्ट होती जा रही है जो कि किसानों के लिए काफी बड़ी मुसीबत है।

अगले 48 घंटे अच्छी बारिश की संभावना

वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चल रहा है और जिस तरह से सिस्टम बने हुए हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 1 सप्ताह तक मध्य प्रदेश के कई इलाकों में इस तरह की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस विषय मे मौसम वैज्ञानिक एम एस तोमल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान मौसम की वजह से बंगाल की खाड़ी से भी लगातार नमी उत्पन्न हो रही है।

जिसकी वजह से चंबल क्षेत्र में भी एक सिस्टम एक्टिवेट हो गया है। यही कारण है कि आने वाले 1 सप्ताह तक और भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार चंबल और निर्माण क्षेत्र के अलावा इंदौर उज्जैन में भी 12 अक्टूबर तक कहीं कहीं बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन जिस हिसाब से सिस्टम अभी बने हुए हैं। ऐसे में यह बारिश का दौर और भी लंबा चल सकता है।

google news