मध्यप्रदेश के इस जिलें की तस्वीर बदलेगा 85 करोड़ का ये नर्मदा ब्रिज, ढाई साल बाद फिर शुरू हुआ महू-सनावद ट्रैक का काम

मध्य प्रदेश में 2 साल महामारी के बाद सारे काम बंद हो गए थे, लेकिन अब फिर से विकास कार्यो में तेजी नजर आ रही है। इसी बीच मऊ खंडवा अकोला प्रोजेक्ट में मऊ सनावद गेज कन्वर्जन का ढाई साल बाद काम शुरू हो रहा है। इसके लिए बड़वा ओमकारेश्वर के बीच नर्मदा पर नए ब्रिज को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि 18 महीने में ब्रिज का काम पूरा करने का लक्ष्य है और इसे बनाने में 85 करोड रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 888 करोड रुपए का बजट दिया गया है।

google news

वहीं सनावद से मुख्तियारा बलवाड़ा के बीच 25 किलोमीटर के हिस्से में काम तेजी से किया जा रहा है । फिलहाल इसको लेकर जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है। वहीं इंदौर दावत प्रोजेक्ट में दो टेंडर पहले ही जारी हो चुका है। बता दें कि सनावद से महू ब्रॉड गेज का काम भी तेजी से चल रहा है। वहीं खंडवा से धनगांव और धनगांव से उमरिया तक कोलन का काम किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय में आमान परिवर्तन की पूरी कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। मोरटक्का में नए रेलवे पुल के लिए टेंडर नोटिस भी जारी कर दिया गया है। इसका निर्माण होने से क्षेत्र की तस्वीर बदलने के साथ ही मददगार साबित होगा। वहीं इस इलाके में रहने वाले लोगों के बहुप्रतीक्षित सपने भी सच हो जाएंगे।

13 पिलर पर बन रहा ये ब्रिज

जानकारी मिल रही है कि बड़वाह के पास मोरटक्का में नर्मदा नदी पर नया भव्य पुल बनेगा ।वहीं ओंकारेश्वर के पास मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनने वाला पुल भव्य स्तर का होगा। इस नए रेलवे ब्रिज में 13 पिलर लगे रहेंगे साथ ही इसकी दूरी 61-61 मीटर की होगी। इसको बनाने में कुल लागत 844100000 होगी। इस कार्य को सनावद महू परियोजना के तहत किया जा रहा है। इस कार्य का संचालन 1 जनवरी 2017 को रोक दिया गया था लेकिन अब फिर से शुरू कर दिया गया है।

google news