दिन में जॉब रात में आर्मी के जुनून के लिए दौड़ कर घर जाने वाले प्रदीप मेहरा के दीवाने हुए कलाकार, तारीफ में कही यह बात
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक 19 साल के लड़के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसने भी इस बच्चे का वीडियो देखा वहा उसका मुरीद हो गया है। बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह 19 साल का लड़का रात में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वीडियो को कैप्चर करने वाले द्वारा लगातार इस बच्चे से कार में बैठने की गुजारिश की जाती है।
लेकिन यह मना कर देता है उसका कहना है कि वह दिन में जॉब करता है, वहीं रात में तकरीबन 10 किलोमीटर तक ऐसे ही दौड़ता जाता है। क्योंकि उसका सपना काफी बड़ा है उसे आगे चलकर आर्मी में भर्ती होना है। इस 19 साल के लड़के का नाम प्रदीप मेहरा है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। प्रदीप द्वारा कही गई बातें बॉलीवुड कलाकारों को भी खूब पसंद आ रही है।
बॉलीवुड कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी
बॉलीवुड के किंग के कलाकारों द्वारा प्रदीप की स्टोरी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई है साथ ही उन्हें खराश होना बताया है। आज हर कोई प्रदीप की इस बात से काफी इंस्पायर हो रहा है। प्रदीप सुबह 8:00 बजे अपनी जॉब करते हैं। वहीं रात में दौड़ते हुए रनिंग की प्रैक्टिस करते हैं। वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि प्रदीप दौड़ लगाते हुए कहते हैं कि उन्हें दिन में समय नहीं मिलता इसलिए वे रात में अपनी आर्मी में भर्ती के लिए प्रैक्टिस कर लेते हैं।
बता दें कि इस वीडियो को विनोद कापड़ी द्वारा साझा किया गया है इतना ही नहीं उन्होंने इस वीडियो के साथ में इस बच्चे के लिए काफी कुछ लिखा भी है और उन्होंने उसे शुद्ध सोना बताया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि विनोद द्वारा बार-बार कार में बैठने की गुजारिश करने के बाद भी प्रदीप उनसे कार में बैठने से इंकार कर देते हैं। यही बातें बॉलीवुड कलाकारों का भी दिल छू रही है यही कारण है कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने प्रदीप के लिए खुशी जाहिर की है।
प्रदीप वीडियो पर बॉलीवुड के कई दिक्कत कलाकारों द्वारा रिएक्शन दिए गए मनोज बाजपेई ने उन्हें दृढ़ संकल्प बताया है। वहीं रकुल प्रीत सिंह ने भी वाओ इंस्पेक्शन लिखा है। इसके अलावा कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रदीप का वीडियो लगाया है। आर माधवन ने प्रदीप मेहरा के लिए यह मेरा भारत लिखा है। बॉलीवुड कलाकारों को प्रदीप काफी पसंद आ रहे हैं।