MPPSC के लिए निकली 420 से अधिक पदों पर भर्ती, इस आधार पर करें इस तारीख तक आवेदन

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है। एमपी लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा विशेषज्ञ के 422 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की तारीख 15 अक्टूबर है। इच्छुक उम्मीदवार इस अंतिम तारीख तक आवेदन कर लाभ ले सकता है। कोई ऑफलाइन आवेदन के साथ डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

google news

इन अलग-अलग पदों पर करें आवेदन

एमपीपीएससी में कुल 422 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इनमें ईएनटी स्पेशलिस्ट के 21 पद, पैथोलॉजी विशेषज्ञ के 34 पद, क्षय रोग विशेषज्ञ के 13 पद, शल्यक्रिया विशेषज्ञ के 159 पद, रेडियोलोजी विशेषज्ञ की 24 पद, शिशु रोग विशेषज्ञ के 128 पद, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 29 पद, दंत चिकित्सक विशेषज्ञ के 14 पद शामिल है।

उम्मीदवार इस आधार पर करें आवेदन

इसमें आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 अधिकतम 40 वर्ष होना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। उम्मीदवारों का दंत चिकित्सा विशेषज्ञ के लिए भारतीय दंत चिकित्सक परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त स्थान तक की डिग्री और मध्यप्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद में अस्थाई पंजीयन होना आवश्यक है। अन्य पदों पर नेशनल चिकित्सा योग द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधी विषय में पीजी डिप्लोमा पीजी डिग्री और मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद ने पंजीयन होना आवश्यक है।

चयन होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15600 रुपए से लेकर 39 हजार 100 रुपए का वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 2000 रुपए रखी गई है, जबकि sc.st.obc सहित पीडब्ल्यू के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1000 रुपए निर्धारित की गई है। इसमें चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

google news