निसंतान दंपतियों को परेशानी से मिलेगी निजात, मध्यप्रदेश के इन 6 मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी ये सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हर क्षेत्र में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। किसानों से लेकर हर क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अब शिवराज सरकार कटिबद्ध है। दरअसल मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मेडिकल कॉलेज को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल मेडिकल कॉलेज में आईवीएफ सेंटर की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों घोषणा की थी जिसकी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अब आर्थिक रूप से कमजोर निसंतान दंपतियों की परेशानी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज में आईवीएफ सेंटर खोले जाएंगे।

google news

मीडिया को जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि अब मेडिकल कॉलेजों में आईवीएफ सेंटर खोले जाएंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है कई आर्थिक रूप से कमजोर दंपतियों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। छह मेडिकल कॉलेजों में आईवीएफ सेंटर खोले जाएंगे जिसको लेकर आगामी 3 महीने में इसकी शुरुआत हो जाएगी जिसमें इंदौर भोपाल सहित छह मेडिकल कॉलेज से प्रस्ताव मांगा गया है।

इन मेडिकल कॉलेजों में होगी ये सुविधा

चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कि हर तरह की स्पष्ट लाइट सर्विस को मेडिकल कॉलेज में लेकर आ रहे हैं। कहा जाता है कि किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया है अब आईवीएफ यूनिट मेडिकल कॉलेज में शुरू की जाएगी। इसके साथ ही आने वाले समय में मेडिकल कॉलेजों में कैथलैब भी स्थापित की जाएगी इसके साथ ही 3 केयर के लक्ष्य को साधते हुए हर मेडिकल कॉलेज में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

इन कॉलेजों से मांगा प्रस्ताव

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि सागर, रीवा, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर समेत छह कॉलेजों से आईवीएफ सेंटर खोले जाने को लेकर प्रस्ताव मांगा गया है इनके प्रस्ताव के बाद इस पर मुहर लगाई जाएगी।

google news

गजराराजा मेडिकल कॉलेज को नए कैंपस मिले

विश्वास सारंग में जानकारी देते हुए कहा कि ग्वालियर जिले के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में पीजी सीट बढ़ाए जाने को लेकर 600 करोड़ की लागत से नए कैंपस तैयार किया जाएगा जिसमें बरही में 30-30 बैठ के दो हॉस्टल बनाए जाएंगे इसकी जानकारी विश्वास सारंग ने ट्वीट कर दी है।