मध्यप्रदेश में 12वीं पास युवाओं के लिए सीआरपीएफ में निकली भर्ती, इतनी तारीख तक इन पदों के लिए करें आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

मध्य प्रदेश में इस समय कई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं। ऐसे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है ।केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है ।यानी अब सीआरपीएफ में नौकरी की इच्छा रखने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लाभ ले सकते हैं।

google news

इतनी तारीख तक करें 540 पदों पर आवेदन

मध्यप्रदेश में कई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं ऐसे में सीआईएसएफ की ओर से एएसआई के 122 पदों और हेड कांस्टेबल के 418 पदों समेत कुल 540 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। इसमें आवेदन 25 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन किए जा सकते हैं। अगर आप इस के योग्य हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर आवेदन करें।

इस आधार पर करना होगा आवेदन

अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो इसमें एएसआई स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वालों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। आवेदन की आखिरी तारीख तक प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा इसमें आवेदन करने वालों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होना जरूरी है ।हालांकि आरक्षित वर्ग एससी एसटी ओबीसी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के तहत छूट मिलेगी। इसके अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की हाइट 155 सेंटीमीटर से अधिक होना चाहिए।

चयन होने पर इतना मिलेगा वेतन

इसमें उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षा पीएसटी डॉक्यूमेंटेशन ओएमआर सीबीटी में रिटन एग्जाम मेडिकल टेस्ट स्किल टेस्ट के आधार पर ही चेंज किया जाएगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों को वेतन 29200 से लेकर 92300 रुपए तक दिया जाएगा। वहीं हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित होने पर 25500 से लेकर 81000 सो रुपए का वेतन मिलेगा।

google news

अगर आप इसमें आवेदन करते हैं तो 100 रुपए का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से पे करना होगा। इसके अलावा एससी-एसटी व अन्य उम्मीदवारों और सभी महिलाओं आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।