Teachers Recruitment : चयनित शिक्षकों की बल्ले बल्ले, मध्यप्रदेश में 6539 पदों पर होगी बंपर भर्ती

मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है, जल्दी ही 6540 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए सभी दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के क्वालीफायर की योग्यता के आधार पर हो जाएगा।

google news

1540 पदों पर होगी नियुक्ति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनजाति विभाग में 1540 पदों पर नियुक्ति होगी। शिक्षकों के इन पदों पर भर्तियां माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2018 के क्वालीफायर की योग्यता के आधार पर करेंगे। इसमें दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 16 अक्टूबर रखी गई है। विश्व में आप केवल 3 दिन ही शेष बचे हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना जरूरी है।

शिक्षकों को आवेदन करना है वहां मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकता है। पंजीकरण के बाद दस्तावेज सत्यापन और पात्रता के आधार पर सूची तैयार की जाएगी। जिसमें चयनित प्रकाशन पर उम्मीदवारों को चयन होने का मौका मिलेगा। 1540 पद जनजाति विभाग में भरे जाएंगे। जब विभाग की 5000 भर्ती आई स्कूल शिक्षा विभाग के तहत की जाएगी। इन दोनों विभागों के लिए सबसे अधिक अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग ने रोस्टर जारी कर दिए हैं।

आवेदन करने की अंतिम तारीख में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले 10 अक्टूबर थी लेकिन अब 16 अक्टूबर 2022 कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार एमपी के ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 30 दिसंबर 2019 के विज्ञापन के आधार पर ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दस्तावेज अपलोड कर सत्यापन कराया था, लेकिन कम योगिता सभी उम्मीदवार जिनकी नियुक्ति नहीं हुई है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए फिर से दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है।

google news