मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 275 सीएम राइज स्कूलों में निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

मध्यप्रदेश में अब युवाओं के लिए शिक्षक बनने का सुनहरा मौका आया है। दरअसल प्रदेश भर में 275 सीएम राइज स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की जरूरत है। ऐसे में अब उच्च माध्यमिक और माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षक परामर्श पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग की ओर से खाली पड़े पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू कर दी गई है। इसमें योग्य उम्मीदवार 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

google news

जानिए कब से कब तक होगी भर्ती

मध्यप्रदेश में एक तरफ अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दूसरी तरफ अब 275 सीएम राइज स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8 जुलाई से योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर विद्यालयों का चयन कर आवेदन का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि लोक शिक्षण निदेशालय ने यह विकल्प सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने के लिए 2018 की प्रवेश परीक्षा में चयनित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों को दिया है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कई विद्यार्थी इन स्कूलों में दाखिला करवा रहे हैं।

अपने मनपसंद का स्कूल चुन सकेंगे शिक्षक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल खोले गए है। 2022—23 के सत्र में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसमें अब उच्च माध्यमिक और माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 8 जुलाई से 13 जुलाई तक इन शिक्षकों का आवेदन लिया जाएगा। शिक्षकों की पदस्थापना पात्रता परीक्षा की मेरिट ट्रेन के आधार पर की जाएगी ।नव नियुक्ति शिक्षक परामर्श पोर्टल के जरिए अपने मनपसंद के स्कूल को चुन सकते हैं।

परीक्षा में 16 हजार शिक्षकों का हुआ चयन

सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए विभाग ने अनुभवी शिक्षकों को आवेदन करने के लिए कहां है। स्कूलों में औसत से काफी कम संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया था ।सीएम राइज स्कूल के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का चयन नहीं किया गया था अब विभाग ने नियम में बदलाव कर नवनियुक्त शिक्षकों के लिए पढ़ाने के विकल्प खोल दिए हैं। ऐसे में अब शिक्षक शिक्षण कार्य बेहतर ढंग से कर सकते हैं। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। 30000 शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी इसमें 16000 शिक्षकों का चयन हुआ है ।करीब 4000 शिक्षक ज्वाइन कर सकें। ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है ।ऐसे में इन नवनियुक्त शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।

google news