दिवाली पर निकाला गजब का अनोखा ऑफर, मरीज लाओ और 10 ग्राम सोना, मोबाइल और मिक्सर फ्री पाओ

Madhya Pradesh में दीपावली की तैयारी शुरू हो चुकी है। मगर आगर मालवा जिले के चिकित्सा विभाग की बात करें तो यहां पर एक बंपर योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत टीवी के मरीजों को अस्पताल में लाने वाले व्यक्ति को 500 रुपए से लेकर 50000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं मिक्सर ग्राइंडर मोबाइल और सोना चांदी भी बतौर इनाम के रूप में दिया जाएगा।

google news
Agar Malwa Hospital Diwali Scheme 1

आगर मालवा जिला के चिकित्सा विभाग ने टीवी के मरीज लाने वालों के लिए इनाम की पेशकश कर दी है। टीवी का मरीज लाने वालों को 500 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक का इनाम दिया जाएगा। इलाके में टीवी की बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह का ऑफर निकाला गया है, ताकि लोग टीवी की बीमारी को छुपाए नहीं और अस्पताल आकर इलाज करवा सके।

टीवी मरीज लाओं और इनाम पाओ

आगर मालवा जिला के चिकित्सा विभाग ने दीपावली के लिए बंपर योजना की शुरुआत कर दी है। इसे सुनकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा रहा है। इस योजना के अंतर्गत टीवी के मरीज को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति को बंपर इनाम भी दिया जा रहा है। इसमें मोबाइल सोना चांदी मिक्सर शामिल है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि 2025 तक देश से टीवी को खत्म करने की योजना पर काम किया जा रहा है। 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक टीवी महा अभियान चला रहे हैं। इसके लिए टीवी के मरीज लाओ और इनाम पाओ की योजना शुरू की गई है।

google news