अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मध्यप्रदेश की अफसर के आगे जोड़े हाथ, कहा- आप हैं सरकार, ये है वजह

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपना कौन बनेगा करोड़पति शो लेकर आ रहे हैं। इस बार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ नजर आने वाली है। दरअसल कलेक्टर संपदा की इस समय काफी चर्चा हो रही है। 11 अगस्त को केबीसी की हॉट सीट पर नजर आएंगे हाल ही में उनका एक पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें अमिताभ बच्चन महिला अफसर के आगे हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहां अपनी सीट से खड़े होकर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहते हैं आप तो सरकार है।

google news

डिप्टी कलेक्टर के सामने अमिताभ बच्चन ने जोड़े हाथ

कौन बनेगा करोड़पति अभी तक कई लोगों को फेमस बना चुका है ।इसके मंच पर जाने के लिए लोगों में टैलेंट होना आवश्यक है। ऐसे में अब 11 अगस्त को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ हॉट सीट पर नजर आने वाली है। इसका प्रसारण शुरू होने से पहले चैनल की ओर से दिखाए गए। इसके प्रोमो में अमिताभ बच्चन महिला अफसर के आगे हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद हंसती हुई डीसी कहती है नहीं आप सरकार है।

11 अगस्त को प्रसारण होगा केबीसी शो

दरअसल प्रोमो में देखा जा सकता है ।मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर दिखाई देने वाली है। इसमें अमिताभ बच्चन उनका अभिवादन करती हुई नजर आ रही है। अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर और सिर झुकाते हुए कहा आप तो सरकार है। इसी दौरान डिप्टी कलेक्टर संपदा कहती है नहीं आप सरकार हैं। बता दें कौन बनेगा करोड़पति का यह पूरा एपिसोड सूट हो गया है जिसका प्रसारण 11 अगस्त को किया जाएगा।

केबीसी में उनका उत्साह भी बढ़ाया

बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर उनके प्रश्नों का जवाब देती हुई नजर आई। कार्यक्रम की शूटिंग पिछले सप्ताह पूरी हो गई है। 11 अगस्त को टीवी पर इस शो का प्रसारण किया जाएगा। मीडिया से जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर महानायक से मिलने का जो अवसर मिला है उससे वहां काफी अभिभूत है। अमिताभ बच्चन बहुत ही सहज हैं उन्होंने केबीसी में उनका उत्साह भी बढ़ाया है। डिप्टी कलेक्टर ने कहा यह कार्यक्रम उनके जीवन का अलग अलग अनुभव है उसे वह कभी भुला नहीं सकेंगे।

google news

चयन होने के बाद मुंबई में हुआ ऑडिशन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल में केबीसी में चयन होने के पहले ऑडिशन हुआ था। उसके बाद उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया ।अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों का जवाब देती हुई डिप्टी कलेक्टर नजर आ रही है। हालांकि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसका प्रसारण 11 अगस्त को टीवी पर किया जाएगा हाला की शर्तों के अनुसार जीती गई राशि अभी गोपनीय रखी गई है, क्योंकि शो के कुछ नियम और शर्ते हैं जिसके अनुसार प्रसारण से पहले सोकर हॉट सीट पर बैठने वाला प्रतिभागी शो के प्रसारण से पहले जीते हुए रकम के बारे में नहीं बता सकता है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शो में डिप्टी कलेक्टर द्वारा जीती गई राशि लाखों में बताई है।