मध्यप्रदेश में चल रहे ‘मामा बुलडोजर’ अपराधी कांपि रहे थर-थर’, लोकगायिका मान्या ने गाया ऐसा गीत अब सीएम शिवराज करेंगे सम्मान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए नजर आ रहे है। इस वक्त ‘मामा बुलडोजर’ लगातार आरोपियों के ठिकानों को जमींदोज कर रहा है। सीएम शिवराज के द्वारा की जा रही इस तरह की कार्रवाई से कई लोग तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों के द्वारा आलोचना भी की जा रही है, लेकिन इसी बीच एक गायिका ने अपने सुमधुर आवाज में गाना गाया है जिसमें वहां इस गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करती हुए नजर आ रही है। यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मान्या पांडे ने मुख्यमंत्री की जमकर की तारीफ
दरअसल इस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और लगातार बदमाशों के अड्डों को जमींदोज कर रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के इस अंदाज को देखकर कई लोगों के द्वारा आलोचना की जा रही है। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं जो मुख्यमंत्री के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। अब मध्य प्रदेश के सीधी जिले की लोक गायिका मान्या पांडे जो देश की सबसे छोटी लोक गायिका है, लेकिन इन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस कार्रवाई पर तारीफ करते हुए एक ऐसा गाना गाया है जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। उन्होंने अपने गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।
मामा का बुलडोजर गाना हो रहा वायरल
प्रदेश में चल रहे मामा के बुलडोजर पर मान्या पांडे ने एक गीत गाया है जिसके बोल हैं.. मामा का चला बुलडोजर, अपराधी कापि रहे थरथर.. भागी रहे डर—डर। इस गाने को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही प्रदेश की जनता के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां मिल रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस गाने को ट्वीट कर मान्या को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज मान्या पांडे का करेंगे सम्मान
मान्या पांडे देश की सबसे छोटी लोक गायिका है, लेकिन उनमें प्रतिभा इतनी है कि आज उनकी आवाज को हर कोई सुनना पसंद करता है। अब उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्रवाई पर गाए गए गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मान्या पांडे और उनके पिता अखिलेश पांडे से बात की है। जिसमें उन्होंने कहा कि वहां संपूर्ण शिक्षा व संगीत की शिक्षा शिवराज सरकार के द्वारा करवाने की बात कही है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल आने का निमंत्रण देने के साथ कहा कि सरकार के द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा।
मान्या पांडे पहले भी हो चुकी सम्मानित
बता दें कि मान्या पांडे इससे पहले भी सम्मानित हो चुकी है। अमरकंटक में 1 अप्रैल को आयोजित हुए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल भी 14 मार्च को दिल्ली में उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। मान्या पांडे अभी 11 साल की है और कक्षा सातवीं की छात्रा भी है ।उन्होंने इससे पहले केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे जल अभिषेक अभियान, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्कूल चलो अभियान, स्कूल टीकाकरण अभियान समेत कई अभियान के लिए गाने गाए हैं।