मध्यप्रदेश की इस बेटी का कमाल, पिता के साथ सिखा शतरंज अब अंडर-17 में जीता गोल्ड

मध्य प्रदेश की बेटियों में प्रतिभा और काबिलियत की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में एक के बाद एक कीर्तिमान रच रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के रतलाम की एक बेटी ने अब शतरंज में परचम लहराया है। दरअसल कुछ दिनों पहले देख जा शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने भी अपने बयान से यह स्पष्ट किया था कि बहुत जल्द भारत शतरंज में वर्ल्ड चैंपियनशिप दे सकता है। रतलाम की बेटी अवनी ने महज 15 वर्ष की उम्र में शतरंज की नेशनल चैंपियन को हराकर अपना स्थान नेशनल में बनाकर पूरे शहर को गौरवान्वित कर दिया है।

google news

इन जिलों की टीम ने लिया हिस्सा

मध्यप्रदेश के रतलाम शहर की अवनी कान्वेंट स्कूल में दसवीं की छात्रा है और शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-17 में प्रथम स्थान हासिल किया है। स्कूल शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हरदा में 25 से 27 सितंबर के बीच आयोजित की गई जिसमें उन्होंने बेहतरीन पॉइंट बनाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया अवनी का चयन आगे नेशनल में भी हुआ है ।प्रतियोगिता में उज्जैन, भोपाल, इंदौर, रीवा, नर्मदापुरम, जबलपुर व अन्य संभागों की टीम ने हिस्सा लिया था जिसमें रतलाम की अवनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में अवनी ने जीता गोल्ड

अवनी मित्तल ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है और उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया अवनी के पिता डॉ. अतुल मित्तल पुलिस में फॉरेंसिक ऑफिसर है। वहीं माता प्रीति लता ग्रहणी है। पिता डॉ. अतुल मित्तल ने कहा वहां शतरंज खेलते थे तब अवनी भी साथ खेलती थी ।धीरे-धीरे उसकी रूचि इस खेल में बढ़ी तो उसे 1 से 2 माह की कोचिंग भी दिलवाई क्राइम की घटनाओं में कभी भी उनके जाने से वह भी समय नहीं दे पाते थे जिसके बाद ऑनलाइन ही उसने शतरंज के गुर सीखे।

अवनी ने 2019 में अंडर फोर्टीन में स्टेट तक का सफर तय किया अंडर-17 में दूसरी बार देश में जगह बनाई शतरंज की तरह अवनी पढ़ाई में भी अव्वल रही ।अवनी ने कहा शतरंज में देरी रखना बहुत जरूरी है दिमाग की पूरी तरह से स्वस्थ एकाग्र रख ही शतरंज में कमाल दिखा सकते हैं। अवनी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनके पिता को शतरंज खेलता देख इंटरेस्ट जागा जिसके बाद उसे कैलकुलेशन में मजा आने लगा और आज नेशनल के लिए सिलेक्ट हूं 2019 में अंडर 40 नेशनल चैंपियनशिप रही। ग्वालियर की प्रज्ञा शर्मा को इस बार और उन्हीं के हाथों हारना पड़ा अवनी की बड़ी बहन भावेश्वर सी इशिका मित्तल आईआईटी बनारस से पास आउट है और फिलहाल बेंगलुरु में यंगेस्ट बीसी बंद कर बेहतर जॉब कर रही है।

google news