कारम डैम के बाद अब यह नवनिर्मित करोड़ो का पुल हुआ क्षतिग्रत, बारिश से बिगड़े हालात, संकट में दो दर्जन से ज्यादा गांव

मध्यप्रदेश में तेज बारिश के साथ सियासत भी तेज हो गई है बता दें कि जहां सत्ता में विराजमान भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक अपने कार्यों को लेकर दावे करती रही है। तो वहीं विपक्ष भी कमजोर कड़ी के चलते उन पर हावी होने में बिल्कुल भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के धार जिले में तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत से बना कारम डैम में अचानक हुए रिसाव के बाद डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांव को खाली कर डैम को खाली किया गया।

google news
bina river bridge in begumganj 1

इसके बाद से ही विपक्ष प्रदेश सरकार पर हावी होती हुई नजर आ रही है। वहीं अभी कारम डैम का मामला शांत हुआ भी नहीं था कि एक और नव निर्माण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। जो बारिश के पहले झटके को ही सहन नहीं कर पाया और अभी से ही उस में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है। इस दौरान का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप

खबरों के मुताबिक यह पुल जिले के बेगमगंज में बीना नदी पर बनाया गया है। जो बारिश की मार को झेल नहीं पाया और धसना चालू हो गया है। यह वीडियो साझा करते हुए कांग्रेसी एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हावी होती हुई नजर आ रही है। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले नव निर्माण सीजन की पहली बारिश को ही सही से नहीं झेल पाए। ऐसे में विपक्ष की कांग्रेस सरकार ने बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि यह पुल नेशनल हाईवे नंबर 86 के अंतर्गत आता है जोकि रायसेन-सागर रोड पर बीना नदी के ऊपर बना है। पुल के निर्माण में करोड़ो रुपए खर्च किए गए है। लेकिन यहां अब बारिश में अपनी जगह से 3 फीट अंदर तक धस गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि पुलिस ने की जानकारी मिलने के बाद इसका निरीक्षण करने के लिए अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। वहीं अब उचित समाधान किया जा रहा है।

google news

कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया

वहीं धसते हुए पुल की तस्वीर साझा करते हुए प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि 15 सालों में खूब भ्रष्टाचार हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया है कि यहां सब ई टेंडर के चलते देखने को मिल रहा है इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी से भी इस बारे में गुहार लगाई है और कहा है कि क्या आपके ड्रोन इन निर्माण को भी देख सकता है?

bina river bridge in begumganj 2

गौरतलब है कि बीना नदी पर बना यह पुल विदिशा रायसेन दोनों जिलों को जोड़ने का काम करता है जिससे तकरीबन दो दर्जन गांव आवागमन का उपयोग करते हैं। इतना ही नहीं इस पुल का लंबे समय से क्षेत्रवासी इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसका 20 से 25 फीट हिस्सा 3 फीट धस गया है। जिसके बाद एक बार फिर इस पर होने वाले आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।

पहली बारिश भी सहन नहीं कर पाया पुल

खबरों की मानें तो इसके निर्माण में तकरीबन दो से ढाई करोड़ रुपए लगे थे। लेकिन यह लगातार हो रही बारिश और नदी के उफान को नहीं सहन कर पाया। वहीं नवनिर्माण पुल क्या चाना किस तरह ढह जाने के बाद क्षेत्रवासियों ने भी नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा है कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें आने-जाने की सोहलत मिली थी। लेकिन यह फूल पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गया। इस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

bina river bridge in begumganj 3

वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बताया है कि सूचना मिलने के बाद इस पर से आवागमन को पूर्ण रूप से रोक दिया गया है वही इस बारे में जानकारी ब्रिज कॉर्पोरेशन को भी दे दी गई है। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर जिम्मेदार लोगों का कहना है कि पुल में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है जो हिस्सा धसा है उसे जल्द ही सुधार दिया जाएगा। वहीं इस मामले में ब्रज कॉर्पोरेशन के ADM ने उचित कार्रवाई की भी जानकारी दी है।

Piyush Talesara

I am a Digital Marketer Graduate in B.Com. I am specializing in running advertisements and writing articles. I am working for two years as a Journalist at the daily madhya pradesh.

Piyush Talesara has 55 posts and counting. See all posts by Piyush Talesara

Piyush Talesara