मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 140 करोड रुपए होंगे खर्च, सुधरेगी व्यवस्था, आमजन को मिलेगा ये लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेशवासियों को एक के बाद एक सौगात दी जा रही है। एक तरफ मध्यप्रदेश में वाहन चालकों की सुविधा के अनुरूप फोरलेन और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ अब लोगों की सेहत में सुधार लाने के लिए भी तैयारी की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश भर के अस्पतालों में अब स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 3 महीनों एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विवाद के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि शासकीय अस्पतालों की स्थिति में सुधार लाने के लिए राजधानी भोपाल में 21 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिशन सहित अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं।

google news

इन अस्पतालों में लगेगी ये विशेष मशीनें

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर तबके का ध्यान दे रहे हैं। ऐसे में अब लोगों के स्वास्थ्य को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 जुलाई को राजधानी भोपाल से मिशन सहित अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। शासकीय अस्पतालों की बिल्डिंग खराब उपकरण फटे पुराने गद्दे समेत कंडम मशीनों को बदला जाएगा। इसके अलावा जिला अस्पताल सिविल अस्पताल समेत आधुनिक मशीनें इन अस्पतालों में लगाई जाएगी ।इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है ।वहीं कंप्यूटर एक्सरे, सीटी स्कैन मशीन, सोनोग्राफी मशीन सभी अस्पतालों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

मरीजों को मिलेगी ये विशेष सुविधा

इस मामले में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को अच्छे इलाज के साथ ही उन्हें अच्छा वातावरण भी उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पतालों में मशीनें, दवाई और जांच की विशेष सुविधा मिलेगी। 21 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिशन सेहत अभियान को लांच करेंगे। वहीं 3 महीने तक इस अभियान को यानि दीपावली तक चलाया जाएगा।

140 करोड़ रुपए होंगे खर्च

बता दें कि अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में 9 वेटिंग पीरियड को लागू करने के साथ ही पांच—पांच डायलिसिस मशीन लगाए जाने की बात कही गई है। अभी देखा जाता है मरीजों को डायलिसिस मशीन के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब मरीजों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अत्याधुनिक तकनीक से क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। वहीं ओपीडी में बीएमआई मापने के लिए मशीन तैयार की जाएगी। अस्पताल में खून की कमी ना हो इसके लिए हाई क्वालिटी ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया 52 जिला अस्पताल, 119 सिविल अस्पताल समेत 356 सीएचसी और 1266 पीएससी सहित 10,000 से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। जिनमें सुधार के लिए करीब 140 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

google news

इन जिलों में होगी अभियान की शुरूआत

मिशन सेहत अभियान की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत मध्य प्रदेश के विदिशा, दतिया, खंडवा, मंडला, शाजापुर के कई अस्पतालों में सीटी स्कैन, मशीन लगाई जाएगी जबकि सभी जिला अस्पतालों के 19 सिविल अस्पताल में सोनोग्राफी मशीनें लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा 41 जिला अस्पताल में डिजिटल रेडियोग्राफी एक्स-रे मशीन लगाई जाएगी। अगर ऐसा होता है तो यहां आने वाले मरीजों को काफी फायदा मिलेगा।