मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू, इस क्षेत्र में होगी 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, इन युवाओं को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और यहीं कारण है कि शिवराज सरकार अब इन पढ़े.लिखे युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयार हो गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों मध्य प्रदेश में 100000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी ।यही कारण है कि अब मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन और प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड और अन्य विभागों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ।शुक्रवार को मध्य प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है एमपी पीईबी के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बिजली कंपनी भी कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए कई पदों पर भर्ती करेगी।

google news

1 हजार पदों पर होगी इंजीनियरों की भर्ती

दरअसल शुक्रवार को एमपीपीईबी की भर्ती प्रक्रिया को लेकर प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि बिजली उपलब्धता और उपभोक्ताओं की शिकायत का समय पर निराकरण हो इसके लिए मध्यप्रदेश में अब 1000 पदों पर इंजीनियर की वैकेंसी निकाली जाएगी। इसके अलावा लाइन स्टाफ के लिए रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमुख उर्जा सचिव ने बताया कि इस को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। बंपर ब्रेकिंग की गई है ।अक्टूबर में वापस ले लिया जाएगा इतना ही नहीं प्रदेश के अंदर बिजली की किसी भी तरह की समस्या ना हो इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बिजली कंपनियों में हमले की कमी को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

प्रमुख सचिव ने बताया कि सहायक अभियंता के पद के लिए एमपी की मेरिट को आधार बनाया जाएगा ।वहीं अन्य भर्ती प्रक्रिया में कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्ति के लिए सरकारी एजेंसी को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा एमपीपीईबी के जरिए इन पदों पर भर्ती की जाएगी।

वहीं लाइन स्टाफ के भी रिक्त पद पड़े हैं जिस पर भी भर्ती करेंगे। सचिव के द्वारा की गई इस बड़ी घोषणा के बाद सहायक अभियंता के 3 महीने और कनिष्ठ अभियंता के 6 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मध्यप्रदेश में 41 फीसद लाइन लॉस हुआ था जिसे 1 साल में 20 फीसद किया गया है। इतने कम समय में मध्यप्रदेश में यह उपलब्धि अपने नाम की है।

google news