​अग्निवीरों की होगी बल्ले-बल्ले, 4 साल पूरे होने बाद मिलेगी नौकरी, आनंद महिंद्रा ने दिया ये गजब का ऑफर

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा भारतीय सेना में जाने के लिए युवाओं के लिए अग्नीपथ योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं को 4 साल तक भारतीय सेना में सेवा देने का अवसर मिलेगा। इस योजना का रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई यानी शुक्रवार से शुरू हो चुका है। वहीं इस अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसी बीच देश के उद्योगपति आनंद महिंद्रा इसके समर्थन में आए हैं और उन्होंने अब एक चौंकाने वाली बात कही है।

google news

आनंद महिंद्रा ने लिखा ये ​ट्वीट

दरअसल आनंद महिंद्रा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए अग्नीपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध के बीच उन्होंने बड़ी बात कही है। उन्होंने लिखा.. अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन से मैं काफी आहत हूं। पिछले साल इस योजना का विचार आया तो मैंने यह कहा था और अब मैं इसे फिर से दोहरा रहा हूं, अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल दिखेगा, उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर दिए जाएंगे। आनंद महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित सक्षम युवाओं की भर्ती का अवसर देगा।

4 साल बाद आनंद महिंद्रा देंगे नौकरी

आनंद महिंद्रा के द्वारा लिखे गए इस ट्वीट से समझा जा सकता है की 4 साल की नौकरी पूरी करने के बाद ऐसे प्रशिक्षित युवाओं को आनंद महिंद्रा के द्वारा नौकरी दी जाएगी ।उन्होंने कहा कि कारपोरेट सेक्टर में अग्निवीर के लिए रोजगार के अपार अवसर हैं ।नेतृत्व टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण से उद्योग जगत को अग्निवीर के रूप में बाजार के अनुरूप तैयार पेशेवर मिलेंगे ।इसके लिए ऐसे युवाओं के लिए आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन का पूरा बाजार खुला रहेगा।

जानिए क्या है अग्निपथ योजना

बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना में एक बार 25000 अग्निवीरो की भर्ती की जा रही है। इसमें 4 साल के लिए वायु सेना, थलसेना और नौसेना में देश सेवा का मौका दिया जाएगा। 4 साल की अवधि पूरी होने के बाद इन्हें बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में यह लोग नौकरी की तलाश करेंगे ।एक देश की कुल संख्या का 25% तक तीनों सेनाओं के पास रहेगा। इसका मतलब 2 में से 25 अग्निशामक स्थाई रूप से सेनाओं में चुने जाएंगे।

google news