बैंक ग्राहकों की बल्ले बल्ले, अब बैंक अकाउंट खाली होने पर भी निकलेगा पैसा, जानिए नए नियम

इस समय महंगाई अपने चरम पर है अधिकतर लोगों की बैंक अकाउंट में ही सैलरी आती है, लेकिन सैलरी कब आकर खत्म हो जाती है कुछ पता नहीं चलता है। वहीं महीना खत्म होने से पहले ही बैंक अकाउंट खाली हो जाता है जिसकी वजह से लोगों को पैसों की तंगी से जूझना पड़ता है। कई बार आलम यह होता है दूसरों से पैसे उधार लेकर महीना चलाना पड़ता है, लेकिन अब आपको इन सभी परेशानियों से निजात मिल जाएगी। बैंक आपके लिए ऐसी फैसिलिटी लेकर आई है जिससे अगर आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो जाता है तो भी उससे कुछ पैसे निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं।

google news

खाली बैंक अकाउंट से भी निकाल सकते है पैसे

बैंक अकाउंट हर किसी का है और हर महीने उसमें लोगों की सैलरी भी आती है, लेकिन महंगाई के दौर में सैलरी का पता नहीं चलता है। आलम यह है कि सैलरी जिस दिन आती है उससे 5 या 6 दिन बाद पूरा अकाउंट खाली हो जाता है जिसकी वजह से लोगों को पैसों की तंगी से गुजारना पड़ता है, लेकिन अब बैंक आपके लिए ऐसी फैसिलिटी लेकर आई है जिससे आपके खाली अकाउंट से भी पैसे निकाले जा सकते हैं। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसको जानना बेहद जरूरी है। अगर आपको बोला जाए कि खाली अकाउंट से भी पैसे निकाल सकते हैं तो शायद इस पर आपको विश्वास नहीं होगा।

बैंक दे रही ओवरड्राफ्ट की सुविधा

दरअसल बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिल रही है जो कि इमरजेंसी की स्थिति में आपकी मदद करती है। कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं है सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा देती है। ऐसे में फिक्स डिपॉजिट सैलरी अकाउंट करंट अकाउंट अन्य अकाउंट वाले इसका लाभ ले सकते हैं। अपनी एफडी शेयर ब्रांड अन्य को बैंक के पास 11वीं के तौर पर रखा जाता है तो बैंक उसके बदले में आपको पैसे दे देती है।

इस तरह मिलेगी आपको सुविधा

अगर आप इस सुविधा का लाभ लेते हैं तो आपको पैसे तो मिल जाएंगे, लेकिन इसका ब्याज प्रतिदिन के हिसाब से कटेगा और रकम भी एकमुश्त जमा करना होगी ।ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी लिमिट अकाउंट हिस्ट्री क्रेडिट स्कोर और पेमेंट रिकॉर्ड के आधार पर अलग-अलग उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग हो सकती है। अगर आपकी परफॉर्मेंस अच्छी है तो पैसे मिलने में आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आएगी।

google news