पहाड़ों की खूबसूरती निहारने को हो जाएं तैयार, फिर शुरू हो गई हेरिटेज ट्रेन, बारिश में उठाईये सुंदर नजारों का लुत्फ

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में लोग झरने और हरियाली का आनंद लेने के लिए ऐसे पर्यटक स्थलों की तलाश में रहते हैं, जहां प्राकृतिक आनंद मिल सके। ऐसे में अगर पातालपानी कालाकुंड पर्यटक स्थल लोगों के लिए काफी अच्छा है ।बारिश के मौसम में यहां बहता झरना लोगों को आनंद का अनुभव कराता है। इस जगह पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ छुट्टियों के दिनों में पहुंचते हैं। हालांकि इस जगह जाने के लिए लोग अपने निजी वाहन से जाते हैं। ऐसे में पाताल पानी जाने वाले लोगों के लिए बहुत ही शानदार अवसर है। 3 माह के बाद प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन रविवार से शुरू हो रही है।

google news

जानिए हेरिटेज ट्रेन का किराया

दरअसल पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 3 महीने के बाद शुरू हो रही है। ट्रेन के लिए रात 12 बजते की बुकिंग शुरू हो गई है। इधर रेलवे ने भी तैयारी पूरी कर ली है। दो दिन पहले हेरिटेज ट्रेन की पॉवरकार मेंटनेंस होकर वापस महू स्टेशन आ चुकी है। इसके साथ ही पातालपानी, टांट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन को बेहतर कर दिया गया है। लेकिन इस ट्रेन के शुरू होने से लोग इस में सफर कर खूबसूरत झरने और वादियों का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि बीते साल की तरह ट्रेन में विस्ताडोम और सामान्य कोच रहेंगे। इसका किराया 265 रुपये रखा गया है। जबकि नॉन एसी कोच का किराया 20 रुपये है।

27 मार्च को हो गई थी बंद

बता दें कि हेरिटेज ट्रेन हर साल चलाई जाती है। इस ट्रेन को गर्मी आते ही यानी 27 मार्च को हर साल बंद कर दिया जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में फिर इस ट्रेन को शुरू कर देते हैं। इस ट्रेन में सफर कर लोग खूबसूरत झरने और वादियों का आनंद ले पाएंगे। इस ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की जा सकती है। बता दें कि इस ट्रेन के द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थल पातालपानी, टंट्या भील, प्राचीन हनुमान मंदिर, पिकनिक स्पॉट कालाकुंड पर्यटक स्थल का भ्रमण कराती है।

25 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी ट्रेन

इस मामले में डीआरएम विनीत गुप्ता ने कहा कि ट्रेन में कुछ और पावर कार को मेंटेनेंस के लिए बाहर भेज दिया गया है। जैसे ही इसी सप्ताह पावर कार आ जाएगा। वैसे ही इस ट्रेन का संचालन भी शुरू हो जाएगा। ट्रेन के पहले समयानुसार ही संचालित की जाएगी। किराया भी पहले की ही तरह लिया जाएगा। ट्रेन में दो ऐसी विस्तादोम कोच 3 नॉन एसी चेयर कार रहेगी। हालांकि इस ट्रेन में सफर करना बहुत ही शानदार होगा। इस ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर 2018 को की गई थी 2020 में स्टैंड का संचालन बंद कर दिया गया था। 4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव किए गए। फिर से इसका संचालन शुरू हुआ था।

google news