रेलवे यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, चलती ट्रेन से मोबाइल या कीमती सामान गिरने पर वापस मिलेगा, बस करना होगाा ये काम

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर आई है। अक्सर जब भी हम ट्रेन में सफर करते हैं तो कई बार अचानक खिड़की से हमारा मोबाइल या फिर कोई कीमती सामान गिर जाता है ऐसे में कई लोग होते हैं जोक अलार्म चेन खींच देते हैं, लेकिन ऐसा करने पर यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है। अगर आपका मोबाइल या फिर कोई जरूरी कीमती सामान ट्रेन से गिर जाता है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपको चेन खींचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि आप ऐसा करेंगे जिससे आप की चीजें भी वापस मिल जाएगी और आप पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं होगी इसके लिए रेलवे के कुछ नियम है जिसे आप जान सकते हैं।

google news

यात्रियों को चेन खिंचने की नहीं पड़ेगी आवश्यकता

दरअसल भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के नियम बनाता है और समय आने पर उसमें बदलाव भी करता है। अब रेलवे यात्रियों के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है, जहां ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का अगर मोबाइल या फिर कोई जरूरी सामान गिर जाता है तो उसे चेन खींचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अगर वह ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

चेन खींचे बिना करना होगा ये काम

कई बार ऐसा होता है कि जब ट्रेन में सफर करते समय ऐसी सुनसान जगह जहां का कोई अता पता नहीं होता है ।वहां आपका मोबाइल या फिर कोई जरूरी सामान गिर जाता है तो इस समय घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि जैसे ही आपका मोबाइल या जरूरी सामान नीचे गिरा तो आप अपने मोबाइल को देखे बिना सामने देखे आपको एक बिजली खंबा नजर आएगा उस पर लिखे नंबर को आप पढ़ ले उसके बाद आरपीएफ की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और उन्हें जहां पर आप का मोबाइल गिरा है उस खंभे और स्टेशन के बारे में जानकारी दे। जिससे आरपीएफ आपका मोबाइल ढूंढ कर देगा और उस स्टेशन पर जाकर आप अपना मोबाइल वापस ले सकते हैं।

इस तरह मिल जायेगा आपकों अपना मोबाइल

अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि अक्सर देखा जाता है कि छोटी छोटी सी चीजों को लेकर यात्री चेन खींच देते जिससे ट्रेन को नुकसान होने के साथ भी वक्त भी खराब है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को ट्रेन के कैप्टन टीटीई या फिर आरपीएफ के जवानों के साथ ही रेलवे के अन्य किसी अधिकारियों से इस बारे में शिकायत करें और इसके साथ ही अखिल भारतीय सुरक्षा रेलवे नंबर 182 पर कॉल करें इससे आपको मदद मिल जाएगी।

google news

अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो जाए तो आप जीआरपी की हेल्पलाइन नंबर 1512 पर कॉल करें। यहां से आपको मदद मिल सकती है। इसके साथ ही रेल यात्री हेल्पलाइन नंबर 138 है। इस पर शिकायत कर आप किसी भी परेशानी से बच सकते हैं। अगर इन नियमों का पालन किया तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और आपकी गुम हुई चीजें भी आसानी से मिल सकती है।