रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 2 साल बाद ट्रेन में फिर मिलेगी ये सुविधा

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने गुरुवार को बड़ी राहत दी है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए खबर देखना जरूरी है, क्योंकि अब आपको घर से कंबल या चादर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि अब भारतीय रेलवे ने चादर और कंबल देने पर लगाए प्रतिबंध को हटा दिया है। इससे पहले रेलवे यात्रियों को चादर और कंबल ले जाने की झंझट रेडिफ लेकिन अब उनके लिए यह राहत बड़ी खबर है। जिससे आप उन्हें यात्रा करते समय घर से कंबल और चादर ले जाने की जरूरत नहीं है।

google news

रेलवे यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे कंबल

दरअसल भारतीय रेलवे ने महामारी के बढ़ते आंकड़ों के चलते ट्रेन में कंबल और चादर पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया। अभी तक ऐसा होता था की एसी डिब्बों में रिजर्वेशन करवाने के बाद भी यात्रियों को कंबल और चार्जर घर से ले जाने की परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन अब उन्हें राहत मिली है।

दरअसल गुरुवार को भारतीय रेलवे ने एक सूचना जारी करते हुए रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत दी है ।अभी तक रेलवे घर से कंबल चले जाने की आवश्यकता होती थी लेकिन अब उन्हें भारतीय रेलवे ही कंबल देगा। वहीं रेलवे बोर्ड ने अपनी जानकारी में बताया कंबल और परदे की सुविधा ट्रेनों में फिर से शुरू कर दी गई है जिससे यात्रियों की परेशानियां खत्म हो जाएगी। कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार भारतीय ट्रेनों में सभी सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी, लेकिन अब फिर से मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की सूचना के बाद इन प्रतिबंध को हटा दिया गया।

गौरतलब है कि 2020 में महामारी महामारी के संकट के बीच भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था। वहीं स्पेशल ट्रेनों में मिलने वाली सुविधाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसमें एसी बोगियों में कंबल पर्दे और चादर की सुविधाएं यात्रियों को मिलती थी, लेकिन इस पर प्रतिबंध लगाने के बाद रेलवे आती को काफी परेशानियों गुजरना पड़ा था अब एक बार फिर भारतीय रेलवे ने प्रतिबंध को हटा दिया है और फिर से ट्रेनों में कंबल और खाने पीने की सुविधा भी प्रदान करने की घोषणा की है।

google news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *