ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बल्ले बल्ले, बिल्कुल फ्री मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

आधुनिक दौर में इंटरनेट का क्रेज काफी बढ़ गया है। इंटरनेट के बिना पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक के काम नहीं हो पाते। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो यहां इंटरनेट अभी भी नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में सरकार की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों की सहायता कर उन गांव में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इन ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट भी पहुंच जाता है तो महंगे रिचार्ज की वजह से रिचार्ज करवाने में असमर्थ महसूस करते हैं, लेकिन अब इंटरनेट के बिना भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग एचडी, मूवी, टीवी शो और विभिन्न ओटीटी एप्स देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें इंटरनेट के लिए 1 रुपये भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

google news

एक रुपये खर्च किए बिना ऐसे चलाए इंटरनेट

दरअसल इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज काफी बढ़ चुका है। महामारी के दौर में जब सारे सिनेमा हॉल बंद हो गए थे उस समय लोग अपने घर में कैद होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आलम यह है कि आज भी इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पा रही है ।इस जगह पर इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। ऐसे में जहां पर इंटरनेट की सुविधा मिल रही है उन गांव में महंगे रिचार्ज होने की वजह से ग्रामीण इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। ऐसे में सरकार अब बिना इंटरनेट के और बिना एक रुपए खर्च किए लोगों को एचडी मूवी, टीवी शो और विभिन्न ओटीटी एप्स के माध्यम से कार्यक्रमों का आनंद लेने का मौका दे रही है।

ये 2 कंपनी अपना सिस्टम करेगी इनस्टॉल

ग्रामीण इलाकों के लोग बिना इंटरनेट के सोशल मीडिया सहित इंटरटेग्रामीण इलाकों के लोग बिना इंटरनेट के सोशल मीडिया सहित इंटरनेट कैस्टर माल से चलने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे ।बता दें कि कॉमन सर्विस सेंटर नेटवर्क और शुगर बॉक्स नेटवर्क साझेदारी कर रहे हैं। सुगरबॉक्स नेटवर्क के को फाउंडर और सीईओ रोहित परांजपे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सिस्टम की सहायता से कंपनी ग्रामीण क्षेत्र के हर गांव के कॉमन सर्विस सेंटर पर अपना सिस्टम इनस्टॉल करेगी।

जिसके माध्यम से 100 मीटर के दायरे में आने वाले लोग सुगरबॉक्स ऐप के माध्यम से मनचाहा प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से देख सकते हैं। यदि किसी का घर सीएससी वाले एरिया से दूर है तो वहां उस एरिया में जाकर अपने पसंदीदा प्रोग्राम को डाउनलोड कर सकते हैं। सीईओ के मुताबिक सिस्टम को लगाने के पीछे का मकसद गांव में अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट से वंचित नहीं रहेगा।

google news

कोई भी बिना इंटरनेट के नहीं रहेगा वंचित

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. दिनेश त्यागी ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि सीएससी और शुगर बॉक्स नेटवर्क की पार्टनरशिप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फ्री में इंटरनेट उपलब्ध करवाना है। उनका मकसद है कि गांव में अब कोई भी व्यक्ति बिना इंटरनेट के वंचित नहीं रह सकता है। इस साझेदारी का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य मनोरंजन शिक्षा और डिजिटल माध्यमों में सशक्त बनाना है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। भौगोलिक इलाकों में फैले ग्राम पंचायतों में प्राइवेट प्रोग्राम आरंभ कर दिए गए हैं। आशा है कि इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में सक्षम होंगे और ग्रामीणों को इंटरनेट का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।