इंदौर के जिस अस्पताल में जन्में सलमान खान, अब बदली उसकी पहचान, उद्घाटन करने आयेंगे बॉलीवुड सुपर स्टार

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान बहुत जल्द इंदौर आने वाले हैंं दरअसल कई लोगों को यह जरूर पता है कि सलमान खान का जन्म मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में हुआ है, लेकिन जिस अस्पताल में सलमान खान जन्में है उसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। हम आपको ऐसे अस्पताल के बारे में बता रहे हैं जिसमें सलमान खान का जन्म हुआ था अब खास बात यह है कि इस अस्पताल की तस्वीर बदलने वाली है। दरअसल नए लूक में अस्पताल बन गया है। अनुमान है कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान खुद इसका उद्घाटन करने के लिए इंदौर आएंगे।

google news

आई हॉस्पिटल में तब्दील हुआ कल्याणमल नर्सिंग होम

अभिनेता सलमान खान एक से बढ़कर एक फिल्म दे रहे हैं। सलमान खान के कई फैंस हैं। ऐसे में सलमान खान का जन्म आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में हुआ है। यह नर्सिंग होम अब पूरी तरह से बदल गया है। कल्याणमल नर्सिंग होम इंदौर का जाना पहचाना नर्सिंग होम था। अब यह नया हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने जर्जर हो चुके कल्याणमल नर्सिंग होम को अब अत्याधुनिक आई हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया है। यह प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त आई हॉस्पिटल के तौर पर पहचाना जाएगा।

सलमान खान करेंगे इस अस्पताल का उद्घाटन

जानकारी मिल रही है कि इस हॉस्पिटल का उद्घाटन सलमान खान से कराया जाएगा ।इंदौर संभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी इसको लेकर प्रयास कर रहे हैं। जिससे सलमान खान स्वयं इंदौर आकर इस हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। सलमान खान के कुछ परिजन इस हॉस्पिटल के करीब ही रहते हैं अधिकारियों की मानें तो सलमान के इन परिजनों के माध्यम से सलमान खान से संपर्क कर इस संबंध में बातचीत की जाएगी।

अस्पताल में बनाई सलमान की फोटो गैलरी

बता दें कि सलमान खान की बचपन की फोटो वाली एक फोटो गैलरी भी अस्पताल में बनाई है। खास बात यह है कि पूर्व के कल्याणमल नर्सिंग होम में जिस जगह सलमान खान का जन्म हुआ था उसी स्वरूप में रखा जाएगा।

google news