मध्यप्रदेश में आमजनता को फिर लगा तगड़ा झटका, इंदौर में सितंबर के पहने बढ़े दूध के दाम, जानिए नई कीमत

मध्यप्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर आम जनता को बड़ा झटका लगा है। दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर खुले दूध के दाम में 4 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले अमूल और सांची ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब खुले दूध में भी 4 रुपए की बढ़ोतरी होने से आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि पशु आहार के दाम में लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से दूध की कीमतें बढ़ाई गई है।

google news

दूध के साथ इन चीजों के बढ़े दाम

मध्यप्रदेश में एक तरफ खाने पीने की चीजों से लेकर हर चीजें महंगी होती जा रही है। इसी बीच अब खुले दूध की कीमत में गुरुवार यानी 1 सितंबर से 4 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसकी वजह से आम आदमी की जेब पर खासा बड़ा असर पड़ा है। दूध आज से 58 रुपए लीटर मिलेगा। ऐसे में सबसे अधिक मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि 1 सप्ताह पहले ही अमूल और साची ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दरअसल दूध की कीमतें बढ़ने के पीछे सिर्फ पशु आहार की बढ़ती कीमत है। खुले दूध के दाम में बढ़ोतरी हो गई गुरुवार से दूध के दाम बढ़ने की वजह से जांच पनीर, दही व अन्य सभी चीजों को खरीदने के लिए अधिक पैसा देना पड़ेगा।

1 लीटर दूध के लिए देना होंगे इतने रुपए

जानकारी के अनुसार इंदौर दूध संघ के पदाधिकारियों ने बताया इन दिनों आम जनता को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। बारिश की वजह से कई जगह पानी भर गया है ऐसे में हरे चारे की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। ऐसे में पशु आहार के दाम में भी बढ़ोतरी हो गई है यही वजह है कि अब दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं ।दूध की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए फेस प्रणाली से दूध का क्रय करने का भी फैसला कर लिया है ।ऐसे में अभी दूध विक्रेता 7.30 पैसे प्रति फैट के हिसाब से दूर बेच रहे हैं ,लेकिन अब वहां 8 प्रतिशत फैट के हिसाब से क्रय करेंगे । वजह से आप आपके घर तक दूध 4 रुपए महंगा आएगा अभी तक दूध 54 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा था लेकिन अब 58 रुपए में मिलेगा।

गौरतलब है कि बीते दिनों साक्षी और अनमोल कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी, लेकिन एक बार अब तो ले दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाने की वजह से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ा है ।मध्यमवर्ग के लोगों को और दूध खरीदने के लिए 58 रुपए देना पड़ेगा। पहले जहां 54 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध मिल जाया करता था, लेकिन अब 4 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ा है।

google news