Indore: इस बार भी फिका रहेगा रंगपंचमी का पर्व, नहीं निकलेगी लोगों को रंगों से भिगोने वाली गेर, ये है वजह

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रंग पंचमी पर निकलने वाली गैर इस बार नहीं निकलेगी। दरअसल गेर को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। 2 साल महामारी के बाद अब शहर में गेर निकलेगी लेकिन इसी बीच एक खबर ने लोगों को निराशा में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि लोगों को रंगों में भिगोने वाली टोरी कार्नर की गेर इस बार नहीं निकलेगी। हालांकि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन प्रशासन से तालमेल नहीं बैठ पा रहा है जिसके चलते गैर संचालक शेखर गिरी ने इस तरह का निर्णय लिया है।

google news

गेर संचालक ने लिया ये निर्णय

दरअसल इंदौर में महामारी के 2 साल बाद रंगों की गैर निकलने वाली थी, लेकिन एक जानकारी सामने आई है जिसमें पारंपारिक गैर मार्ग के बीच नगर निगम के द्वारा खुदाई का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से गेर को लेकर प्रशासन तालमेल नहीं बैठा पा रहा है। इसी बीच अगर संचालक गेर नहीं निकालने का निर्णय लिया है। यह तीसरा साल है जब शहर में गेर नहीं निकलेगी। इससे पहले महामारी के वजह से गेर पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन इस बार खुदाई का काम चल रहा है ऐसे में लोगों के उत्साह में कमी नजर आएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की गेर के पारंपरिक मार्ग में आधे किलोमीटर में नगर निगम के द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन इस कार्य को पूरा नहीं कर पाया है जिसके चलते सभी गेर संचालकों के साथ बैठक की जिसमें गेर को लोहरपट्टी से सराफा राजवाड़ा होते हो उसी मार्ग से लौटाने की बात कही गई है, लेकिन इसमें टोरी कार्नर संचालक शेखर गिरी इस बात से सहमत नहीं है जिससे उन्होंने गेर रद्द करने की बात कही है। वहीं प्रशासन को हिंदू रक्षक फाग यात्रा, रसिया कार्नर,संगम केयर, मॉरल क्लब के संचालकों की सहमति मिली है, लेकिन जब तक टोरी कॉर्नर के संचालक की सहमति नहीं मिल जाती है तब तक इस पर कुछ भी कहना मुमकिन है।

टोरी कार्नर गैर संचालक गिरी की माने तो प्रशासन ने जो रूट तय किया गया है। उससे पारंपरिक गेम निकलना संभव नहीं है। इसमें डीजे, टैंकर, ट्रैक्टर, आईसर समेत कई वाहन होते हैं और इसका रूट भी लंबा होता है ऐसे में गेर को लोहार पट्टी वाले रोड पर लाना संभव नहीं है। अब देखना यह होगा की प्रशासन और टोरी कार्नर संचालक गिरी किस तरह का निर्णय लेते है।

google news