आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल, लखनऊ टीम के बने कप्तान

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल के 15वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने है। इस बार लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा है। बता दें कि केएल राहुल 2021 तक पंजाब किंग्स के कप्तान रहे है उनके लिए आईपीएल के पिछले कुछ सीजन बल्लेबाज के तौर पर बेहद शानदार रहे है। हालांकि केएल राहुल को कप्तानी में निराशा जरूर हाथ लगी है।लखनऊ ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को 17 करोड़ की भारी भरकम राशि के साथ अपने साथ जोड़ा और उन्हें अपना कप्तान बनाया।

google news

वहीं अहमदाबाद की तरफ से भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ की राशि में खरीदकर अपना कप्तान नियुक्त किया गया। लखनऊ का कप्तान बनने के साथ ही राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए हैं। वह अब कई खिलाड़ियों से आगे निकल गए हैं। 2021 तक पंजाब किंग्स के कप्तान रहे राहुल के लिए आईपीएल के पिछले कुछ सीजन बल्लेबाज के तौर पर बेहद शानदार रहे हैं। हालांकि कप्तानी में उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। फिलहाल आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के अब तक के महंगे खिलाड़ियों के बारे में।

केएल राहुल

अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी करने के साथ-साथ विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज लोकेश राहुल अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने के बाद लखनऊ की नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें 17 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 2021 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

google news

युवराज सिंह

बाएं हाथ के ऑलराउंडर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को 2015 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 16 करोड़ रुपये की राशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया था।

रविंद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर और कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे रविंद्र जडेजा को सीएसके ने इस बार 16 करोड़ की राशि के साथ रिटेन किया है।

रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास और मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को इस बार उनकी फ्रैंचाइज़ी ने 16 करोड़ में रिटेन किया है

विराट कोहली

इन पांच खिलाड़ियों के अलावा बात करें सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी की तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइज़ी ने 2018 से 2021 तक 17 करोड़ रुपये की सैलरी दी थी। हालांकि इस बार उन्हें 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।