देश में फिर 137 दिनों बाद बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें किस शहर में कितना मिल रहा महंगा

कुछ दिनों की राहत के बाद अब पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो गई है। 137 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच अब भारत में पेट्रोल डीजल के दामों पर असर पढ़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए है। अगर मंगलवार राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 96 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई तो वहीं डीजल की कीमत 87 रुपए 47 पैसे प्रति लीटर तक ग्राहकों को मिलेगा। यानी कि पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है तो वही डीजल के दाम भी बढ़ाए गए हैं।

google news

इतने रुपये तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

दरअसल दिल्ली में पेट्रोल पहले 95 रुपये 41 पैसे प्रति लीटर मिलता था तो वहीं डीजल 86 रुपये 67 पैसे प्रति रुपए लीटर मिलता था, लेकिन खुदरा मूल्य में पेट्रोल डीजल के दाम 4 नवंबर 2021 को प्रति की गई थी। करीब 4 महीने बाद एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। 1 दिसंबर 2021 के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में फिर संशोधन किया गया है जिससे अब आम व्यक्ति को अपनी जेब से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। एक तरफ तो महंगाई बढ़ रही है दूसरी और अब फिर से पेट्रोल का भार भी आम व्यक्तियों पर पड़ गया है।

देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है लेकिन लोगों की सैलरी उतनी ही है। जिसमें उसे घर खर्च चलाने के साथ ही पेट्रोल डीजल गाड़ियों में भरवाना पड़ता है, लेकिन सरकार ने 137 दिन बाद​ फिर पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं जिन शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। उसके लिए नीचे सूची दी गई है जिसमें सारे शहरों में पेट्रोल डीजल में एक साथ बढ़ोतरी की गई है।

जानें किन शहरों में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

अगर माया नगरी मुंबई की बात करें तो यहां डीजल की कीमत 95 रुपये हो गई है, जबकि पेट्रोल 110 रुपये 2 पैसे प्रति 1 लीटर में ग्राहकों को मिलेगा। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102 रुपए 16 पैसे हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत 92 रुपये 19 पैसे हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल 105 रुपये 51 पैसे तो वहीं डीजल 90 रुपये 62 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गया है। राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां पर पेट्रोल 107 रुपये 23 पैसे हो गया है तो वहीं डीजल 90 रुपये 87 पैसे तक पहुंच गया है। यानी कि हर शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ गए, इनमें लखनऊ, जयपुर, पटना, हैदराबाद, बेंगलुरु भी शामिल है।

google news