चंबल एक्सप्रेस बनाने की तैयारी, मध्यप्रदेश,समेत इन राज्यों के जुड़ने से सफ़र होगा आसान

देश में मोदी सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से लगातार नई सड़क की सौगात दी जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा अब चंबल एक्सप्रेस बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस एक्सप्रेस के बन जाने के बाद मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और राजस्थान इससे जुड़ेंगे। इसके साथ ही इसमें मैनपुरी भी शामिल है। इसके बन जाने के बाद तीनों राज्यों को काफी फायदा मिलेगा वही उद्योग धंधे के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे।

google news

दरअसल देश में लगातार नई सड़कों की सौगात दी जा रही है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भी बीते दिनों उज्जैन समेत कई जिलों में नई सड़कों कि की सौगात दी गई है। वही अब चंबल एक्सप्रेस बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है जो मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेस के बन जाने के बाद दूरी कम होने के साथ-साथ सफर भी आसान हो जाएगा। इसके लिए एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट कंपनी की टीम ने सर्वे की कार्रवाई की है।

कंपनी के द्वारा किया जा रहा सर्वे

इस मामले को लेकर अधिकारी होने जानकारी देते हुए बताया कि चंबल एक्सप्रेस वे बनाने योजना पर काम किया जा रहा है। एक्सप्रेस वे के बन जाने से मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश व राजस्थान राज्यों को जोड़ा जाएगा। वही उद्योग व्यापार के लिए नए दरवाजे भी खुलेंगे। एलएन मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा मध्य प्रदेश के भिंड, गवालियर, उत्तर प्रदेश के इटावा मैनपुरी और आगरा के साथ ही राजस्थान के जयपुर व कोटा जनपदों में ट्रैफिक सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग को सौंपी जाएगी।

अधिकारियों ने जानकारी में बताया कि चंबल एक्सप्रेस को बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही मैनपुरी इटावा को सिक्स लेन बनाने पर तेजी से काम कर रहे हैं। चंबल एक्सप्रेस बन जाने के बाद मध्य प्रदेश में उद्योग धंधे के द्वार खुलेंगे वहीं कई लोगों को यहां से रोजगार भी उपलब्ध होंगे।

google news