3 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा मध्यप्रदेश का ये नेशनल हाईवे, सभी वाहनों पर लगी रोक इतने जिले होंगे प्रभावित

मध्यप्रदेश में इस वर्ष हुई अधिक वर्षा के कारण कई पूल और रोड़ काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ऐसे में बहुत से मार्ग तो ऐसे भी है। जिन्हें बंद भी करना पड़ा था। लेकिन समय के साथ उनकी मरम्मद करते हुए ज्यादातर रास्तों को चालू कर दिया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि हाल ही में मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश की और जाने वाले मुख्य नेशनल हाईवे को लंबे समय के लिए बंद कर दिया गया है।

google news
Naional Highway 719 close 2

जिसकी वजह है मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है मिली जानकारी के अनुसार यह मुख्य मार्ग आने वाले 3 अक्टूबर तक बंद रहने वाला है। देखा जाए तो यह मार्ग 20 दिन तक बंद रहेगा जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से जो भी मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं। तो वह किसी दूसरे रूट का चयन करें ताकि उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

गौरतलब है कि इस मार्ग को ग्वालियर-भिंड-इटावा वाले नेशनल हाईवे 719 पर आने वाले चंबल नदी पर बने पुल के कारण बंद किया गया है। इतना ही नहीं इस पर से दिए गए समय सीमा तक किसी भी प्रकार के वाहन के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यदि आप भी इस रूट पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है घर से निकलने से पहले जरूर इस रूट की जानकारी ले ले ताकि आप को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

ओवरलोड वाहनों से पुल को हुआ नुकसान

Naional Highway 719 close 1

बता दें कि इस रूट को 18 सितंबर को ही बंद कर दिया गया था। गौरतलब है कि यह नेशनल हाईवे काफी ज्यादा व्यस्त है ऐसे में फुल में दरार के कारण इसे बंद कर दिया गया है पहले भी हालांकि इसकी मरम्मत की गई थी। लेकिन एक बार और इसकी अच्छे से मरम्मत करने के लिए इसे आप लंबे समय के लिए बंद कर दिया गया है इस वजह से काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा लेकिन इस कार्य को करना भी उतना ही ज्यादा जरूरी है। भारी वाहनों के आवागमन से टूट-फूट जैसे मामले सामने आ जाते हैं।

google news

दरअसल, इस पूरे मार्ग की बात करें तो यह नेशनल हाईवे करीब 124 KM लंबा है। जो इटावा और ग्वालियर को मुख्य रूप से जोड़ने का काम करता है। इतना ही नहीं इस पूरे रुट की बात करें तो यह ग्वालियर को UP के इटावा जिले से भी जोड़ने का काम करता है। इतने बड़े रूट के अचानक इतने लंबे समय तक बंद हो जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले किसी और मार्ग का चयन करना आपके लिए सही होगा।